नई दिल्ली। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) दोस्त ऋषि कपूर ( Rishi Kapoor ) की अचानक से हुई मौत से काफ़ी परेशान हैं। 30 अप्रैल को सबसे पहले अमिताभ बच्चन ने ही ट्वीट कर ऋषि कपूर की मौत की जानकारी दी थी। उनकी मौत से बिग बी को काफ़ी बड़ा झटका लगा है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है। ये ऋषि कपूर संग की गई फिल्म अमर अकबर एंथनी फिल्म का कॉमेडी सीन है। जिसे देख लोगों के होंठों पर मुस्कान और आँखों में आँसू दिखाई दे रहे हैं।
इस वीडियो में 1977 की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म अमर अकबर एन्थनी ( Amar Akbar Anthony ) का एक हास्यास्पद दृश्य को शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है-'वॉन गोग के अंतिम शब्द थे, यह उदासी हमेशा के लिए साथ चलेगी। ला ट्रिस्टेस ड्यूरेरा टौजॉर्स। मेरे प्यारे सिद्धार्थ द्वारा मुझे भेजा गया...दुःख हमें कभी नहीं छोड़ेगा, लेकिन यह सकारात्मक होने का समय है..समय है मुस्कान को वापस लाने का...शो चलते रहना चाहिए।'
पोस्ट में आगे लिखते हुए बिग बी ने बताया कि 'आरके स्टूडियो ( RK Studio ) में अमर अकबर एंथनी फ़िल्म का शूट हुआ था। जिसका निर्देशन मन मोहन देसाई ( Director Man Mohan Desai ) ने किया था। ख़ास बात ये थी कि आरके स्टूडियो में उन्होंने दो फ़िल्मों की शूटिंग की। जिसमें फ़िल्म परवरिश ( Parvarish ) भी शामिल थी। जिसमें तीसरे फ़्लोर पर विनोद खन्ना ( Vinod Khanna ) और अमजद खान ( Amzad Khan ) संग एक एक्शन सीन था और तीसरे फ़्लोर पर ये शीशे वाला सीन था।मन मोहन जी ने मुझे कहा कि तब तक तुम शीशे के सामने सीन का अभ्यास करो। तब मैं ऊपर वाले फ़्लोर से होकर आता हूं। लेकिन अस्टिटेंट के साथ मिलकर अमिताभ बच्चन में पूरे सीन को शूट कर लिया था। सीन पूरा होने की बात सुन निर्देशक मन मोहन चौंक गए और बोले ऐ बराबर किया ना पूरा सीन, ठोक तो नहीं दिया। इस सीन को उन्होंने लगभग एक महीने बाद देखा था। बता दें सीन फिल्म का सबसे सीन्स में एक है। जहां शराब के नशे में चूर अमिताभ शीशे के सामने खुद से ही बातें करते हुए दिखाई देते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KYtUCU
No comments: