test

Amitabh Bachchan ने बताई फिल्मों में रोने की असली वजह, बहुत कुछ सीखा जाएगी उनकी ये पोस्ट

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने विचारों को फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। साथ ही वह लोगों को जागरुक करने वाले पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया (Social Media) पर उन्हें फोलो करने वालों की संख्या भारी मात्रा में है। इन दिनों अमिताभ बच्चन अपनी आने वाली फिल्म 'गुलाबो सिताबो' (Gulabo Sitabo) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। लेकिन इस बीच उनकी एक पोस्ट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

दरअसल, अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल (Amitabh Bachchan Instagram) से एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने खूबसूरत लाइन्स से लोगों को जीने के मायने सीखा दिए। अमिताभ बच्चन ने अपनी मायूस शक्ल वाली एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जब हम फ़िल्मों में रोते हैं, तो इस लिए नहीं की समा दुखी है, बल्कि इस लिए की समा जितना हम सोच रहे थे उससे ज़्यादा खोबसूरत है।' इस कैप्शन के जरिए बिग बी ने बता दिया कि हर पल को जीना चाहिए। उनकी इस पोस्ट पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3gqNrKo
Amitabh Bachchan ने बताई फिल्मों में रोने की असली वजह, बहुत कुछ सीखा जाएगी उनकी ये पोस्ट Amitabh Bachchan ने बताई फिल्मों में रोने की असली वजह, बहुत कुछ सीखा जाएगी उनकी ये पोस्ट Reviewed by N on May 26, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.