अभिनेता रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor ) के पिता ऋषि कपूर का 30 अप्रेल को कैंसर के चलते निधन हो गया। ऋषि ( Rishi Kapoor ) की अंतिम इच्छा थी कि वह अपने बेटे की शादी के बाद अपने पोते-पोतियों के साथ खेले। लेकिन उनकी ये इच्छा अधूरी रही और वे इस दुनिया को अलविदा कह गए। अब रणबीर कपूर अपने स्कूल के दिनों में की गई मस्ती और शरारतों को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने बचपन का एक किस्सा शेयर किया था जिसमें बताया कि वह बचपन में कितने ज्यादा नटखट थे।
टीचर के पैरों को देखते थे छुपकर
रणबीर ने बताया कि मेरे स्कूल में सभी टीचर्स साड़ी पहनकर आती थीं, लेकिन उनमें से एक टीचर ऐसी भी थी जो स्कर्ट पहनकर आती थीं। मैं उनके पैरों को देखने के लिए मेज के नीचे घुस जाता था। उस समय मैं सिर्फ 8 साल का था। मेरी शर्मिंदा करने वाली इस हरकत के बाद टीचर्स ने मेरी मां को नीतू कपूर को स्कूल बुलाया और बताया कि रणबीर मेज के नीचे बैठ कर उनकी टांगों को घूरते रहते हैं। इस घटना ने रणबीर को बहुत शर्मिंदगी महसूस कराई थी और बिना कुछ सफाई दिए वो सिर झुका कर खड़े रहे थे।
जल्द रिलीज होगी 'ब्रह्मास्त्र'
बात करें रणबीर की आने वाली फिल्मों की तो वे जल्द ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर और महानायक अमिताभ बच्चन एक साथ नजर आएंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2WKIpzG
No comments: