नई दिल्ली। बॉलीवुड में सुपरस्टार सलमान खान जहां एक ओर अपने किरदार के लिए जाने जाते है तो दूसरी ओर अपने अक्खड़ स्वभाव के वजह से भी सुर्खियों में बने रहते है जिसकी वजह यह है कि जिसके साथ वो दोस्ती निभाते तो उसकी मिशाल कायम कर देते है लेकिन दुश्मनी के बाद उसका काम तमाम कर देते है। जिसका उदा. बॉलीवुड के कुछ कलाकर भी भोग चुके है। अब उनका सामना इस समय बॉलीवुड की विश्व सुंदरी प्रियंका चोपड़ा के साथ हो रहा है जिनसे वो इन दिनों काफी नाराज चल रहे हैं।
मालूम हो कि प्रियंका सलमान खान की दूरियों की वजह फिल्म भारत है जिसमें वो सलमान खान के साथ काम करने वाली थीं। लेकिन हॉलीवुड की फिल्मों में अच्छा ऑफर मिलने के बाद प्रियंका ने सल्लू की फिल्म से बैकआउट कर लिया था। जिससे ना केवल प्रोड्यूसर को धक्का पंहुचा सलमान खान को भी इस बात का काफी बुरा लगा था। और उन्होनें अपनी नराजगी का खुलासा कई इंटरव्यू के दौरान भी किया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZdjUhf
No comments: