बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को खुशी है कि लॉकडाउन के बीच उन्हें अपने बच्चों के साथ समय बिताने को मिल रहा है। हालांकि उनका यह भी कहना है कि अपने बच्चों का दिन भर मनोरंजन करना एक कठिन काम है। शिल्पा ने कहा, 'मेरे अनियमित काम के कारण, मैं आभारी हूं कि लॉकडाउन ने मुझे अपने परिवार, विशेष रूप से अपने बच्चों के साथ बिताने के लिए अधिक समय दिया है, इसलिए मैं शिकायत नहीं कर सकती।'
वियान और समिशा की मां व अभिनेत्री ने आगे कहा, 'लेकिन, मैं इस बात से सहमत हूं कि कभी-कभी दो बच्चों को मैनेज करना और अपने सात साल के बच्चे का दिन भर मनोरंजन करना एक कठिन काम होता है, हम सिर्फ सप्ताहांत में बहुत सख्त होते हैं।' ज्यादातर बॉलीवुड मॉम शिल्पा से सहमत होंगी। जेनेलिया देशमुख ने कहा, 'एक मां होने के नाते कभी-कभी थकावट होती है, और वर्तमान स्थिति में और भी अधिक।'
एक इंटरव्यू में शिल्पा ने कहा कि जब वह अपने बेटे को जन्म देने वाली थी। इस बारे में शिल्पा ने कहा कि प्रेग्नन्सी के दौरान मेरा 32 किलो तक वजन बढ़ गया था। मुझे लगा कि मेरा लगभग 15 किलो वजन बढ़ा है, लेकिन मेरा वजन ज्यादा बढ़ गया था और वियान को जन्म देने के बाद मैंने दो किलो और बढ़ा लिए थे। शिल्पा ने एक घटना को याद करते हुए बताया कि जब महिलाओं के एक ग्रुप ने उनके ऊपर बढ़े हुए वजन के लिए ताना मारती थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SXwgGf
No comments: