दिवंगत बॉलीवुड आइकन ऋषि कपूर ( Rishi Kapoor ) ने अपने निधन के बाद भी एक छोटा रिकॉर्ड बना ही दिया। निधन के बाद अभिनेता को लेकर ऑनलाइन खोज में भारत में 7000 प्रतिशत और वैश्विक स्तर पर 6700 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। एक अध्ययन में पाया गया कि प्रशंसकों ने ऋषि कपूर को लेकर कुल 14,394 ट्वीट किए गए।
अध्ययन के मुताबिक, ऋषि के निधन के दिन सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इमोजी बेहद चौंकाने वाला था। 2,988 लोगों ने इसका इस्तेमाल किया। दूसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इमोजी टूटा हुआ दिल था। तीसरा सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला इमोजी रोते हुए चेहरे का था। इस इमोजी का उपयोग 961 बार किया गया था।
ऋषि कपूर के निधन की खबर पूरे भारतीय फिल्म उद्योग के लिए एक अविश्वसनीय नुकसान थी। ऋषि कपूर को निश्चित रूप से याद किया जाएगा, उनके द्वारा किए गए काम का आकाश हमेशा रहेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि अभिनेता आने वाली पीढ़ियों के दर्शकों का मनोरंजन करना जारी रखेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SxvuQ9
No comments: