test

राहुल पर FM Nirmala Sithraman के पलटवार के बाद Richa Chadha ने मजदूरों के हक में उठाई आवाज, वित्त मंत्री से ट्रांसपोर्ट देने की अपील

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा एक ऐसी कलाकार हैं जो हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं, लॉकडाउन की वजह से देशभर में मजदूरों की परेशानी को देखते हुए ऋचा ने केंद्र की मोदी सरकार से सड़कों पर पड़े बेसहारा मजदूरों को चिलचिलाती धूप, गर्मी, भूख से उनकी ज़िंदगी बचाने के लिए, और उन्हें सकुशल घर तक छोड़ने के लिए, साधन उपलब्ध कराने की अपील की है।

यहां देखिए ऋचा चड्डा का ट्वीट-

बीते शनिवार को राहुल गांधी दिल्ली में प्रवासी मजदूरों से मुलाकात करते हुए नज़र आए थे जिस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहुल और कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा था कि प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार ने ट्रेन की व्यवस्था की है, लेकिन अफसोस है कि लोग पैदल जा रहे हैं, वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्य अपने यहां ट्रेन मंगवाकर प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने की पहल क्यों नहीं करते जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें हैं।

सरकार के साथ आए कांग्रेस

वित्त मंत्री ने कहा कि “प्रवासी मजदूरों के साथ रास्ते में बैठ कर बात करना, क्या ड्रामेबाजी नहीं है? हमको ड्रामेबाज कह रहे हैं. मैं हाथ जोड़कर सोनिया गांधी से मांग करती हूं कि इस संकट की घड़ी में प्रवासी मजदूरों की समस्या को हल करने में सरकार की मदद करें।“



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZdDhqA
राहुल पर FM Nirmala Sithraman के पलटवार के बाद Richa Chadha ने मजदूरों के हक में उठाई आवाज, वित्त मंत्री से ट्रांसपोर्ट देने की अपील राहुल पर FM Nirmala Sithraman के पलटवार के बाद Richa Chadha ने मजदूरों के हक में उठाई आवाज, वित्त मंत्री से ट्रांसपोर्ट देने की अपील Reviewed by N on May 18, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.