![](https://new-img.patrika.com/upload/2020/05/20/photo_2020-05-20_13-10-26_6117912-m.jpg)
नई दिल्ली | नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की अपकमिंग फिल्म घूमकेतू का ट्रेलर (Ghoomketu Trailer) रिलीज कर दिया गया है। नवाजुद्दीन एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार हैं। ट्रेलर इतना मजेदार है कि बिना हंसे नहीं रह पाएंगे। जाहिर है कि लॉकडाउन के चलते कई फिल्में रिलीज नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में मेकर्स ने इन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platforms) पर रिलीज करने का मन बना लिया है। पुष्पेंद्रनाथ मिश्रा द्वारा डायरेक्ट की गई ये फिल्म एक स्ट्रगलर लेखक की कहानी को दिखाती है।
वहीं स्पेशल अपीयरेंस के तौर पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और चित्रांगदा सिंह दिखाई दे रहे हैं। उनके सीन्स भी ट्रेलर में कमाल के लग रहे हैं। साथ ही टीवी एक्ट्रेस रागिनी खन्ना और रघुबीर यादव भी अहम भूमिका में हैं। घूमकेतू (Ghoomketu) के ट्रेलर से साफ है कि लॉकडाउन में दर्शकों को एक और फिल्म जबरदस्त इंटरटेन करने आ रही है। ये फिल्म 22 मई को जी5 (Zee5) पर रिलीज की जाएगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2zPzUeK
No comments: