नई दिल्ली। अदृश्य कोरोना ने पूरी दुनिया में बड़ा बदलाव किया है, ओजोन की परत भर गई है, तो इसने लोगों की ज़िंदगी में भी बदलाव किया है, घरों के भीतर रहते हुए कैसे अपनी ज़िदगी को सामान्य रूप से संचालित करें यह भी कोरोना ने सिखा दिया है, जब बात लॉक डाउन की हो तो ऐसे में अब मनोरंन का भी तरीका दबल रहा है, इसकी पहल की है फेमस एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) ने, जैकलीन डिज़नी और हॉटस्टार, पर देश के सबसे बड़े प्रिमियम स्ट्रीमिंग मंच से ऑनलाइन डांसिंग शो की शुरुआत करने जा रही हैं।
एक इंटरव्यू में जैकलिन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) ने बताया कि "डिज़नी+हॉटस्टार की अनोखी डान्स प्रतियोगिता 'होम डान्सर' की शुरुआत करते हुए मुझे खुशी हो रही है, मैं फिटनेस पसंद करती हूं इस नाते डांस रोजाना की जिंदगी को शरीर और मन के साथ आत्मा को आराम देने का अच्छा माध्यम है। इस शो के द्वारा डांस के चहने वालों को अपने घर पर रहते हुए ही अपना मुकाम हासिल करने का शानदार मौका मिल रहा है।"
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3e3HjWI
No comments: