test

अभिनेता Rishi Kapoor और Irrfan khan पर बॉलीवुड एक्टर ने ट्विटर पर लिखी आपत्तिजनक बातें, दर्ज हुई FIR

नई दिल्ली। अभिनेता और प्रोड्यूसर कमाल आर खान ( Kamal R Khan ) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। ट्विटर ( Twitter ) पर अक्सर उन्हें हर मुद्दे पर खुलकर बोलते हुए देखा गया है। जिसकी वजह से वह कई बार ट्रोल भी हो जाते हैं। लेकिन इस बार उनके लिए उनका एक ट्वीट उनके लिए मुसीबत बन गया। जी हां, अभिनेता के खिलाफ पनगरीय क्षेत्र बांद्रा में बुधवार को एफआईआर ( FIR ) दर्ज कराई गई है। कमाल आर खान के खिलाफ यह एफआईआर युवा सेना की कोर कमेटी के सदस्य राहुल कनल ( Rahul Kanal ) ने दर्ज कराई है। चलिए आपको बताते हैं आखिर पूरा मामला है क्या।

Kamal R khan

दरअसल, इस बार आर के दिवंगत ऋषि कपूर ( Late Rishi Kapoor ) और इरफान खान ( Late Irrfan Khan ) के ऊपर आपत्तिजनक ट्वीट करना भारी पड़ गया। हुआ कुछ यूं कि 29 अप्रैल को ऋषि कपूर ( Rishi Kapoor Admitted in Hospital ) के अस्पताल में एडमिट होने की खबर सामने आई थी। जिसके बाद आर के ने उनकी हालत का मज़ाक बनाते हुए ट्वीट पर बोलना शुरू कर दिया। ऋषि कपूर के एडमिट होने पर उन्होंने कहा कि 'ऋषि कपूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैं उनसे बस इतना बोलना चाहता हूं कि सर जल्दी ठीक हो जाना। निकल मत लेना,क्योंकि जल्द ही शराब की दुकाने खुलने वाली हैं।' उनके इस ट्वीट को पढ़कर काफी लोगों ने उनेक खिलाफ आवाज़ उठाई।

 

Kamal R Khan Tweet

वहीं फिर 29 अप्रैल को जहां पूरा देश दिग्गज अभिनेता इरफान खान ( Irrfan Khan Death ) के देहांत का शोक मना रहा था। वहीं कमाल आर खान ने ट्वीट ( Kamal R Khan ) करते हुए कहा था कि 'इरफान खान को बद्दुआ लगी है। तभी वह कैंसर से जूझे रहे हैं और उनकी मां चल बसीं।' उन्होंने जमकर इरफान खान और मां सईदा बेगम ( Irrfan Khan Mother Sayeeda Begum ) के निधन पर कई भद्दे कमेंट किए। जब यूजर्स ने उन्हें खरी-खोटी सुनना शुरू किया तो उन्होंने तुरंत वह ट्वीट डिलीट कर दिए। आर के लगातार ट्विटर पर आपत्तिजनक ट्वीट करते रहे। जिसके बाद लोगों ने उनके अकाउंट को सस्पेंड ( Account Suspended ) करने की मांग की। वैसे ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। जब आर के ने इस तरह के ट्वीट करते हुए लोगों के लिए अपशब्द लिखे हो। इससे पहले भी वह कई कलाकारों को लेकर आपत्तिजनक बातें बोल चुके हैं। जिसकी वजह से अक्सर उन्हें ट्रोल भी होना पड़ता है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TrkfJs
अभिनेता Rishi Kapoor और Irrfan khan पर बॉलीवुड एक्टर ने ट्विटर पर लिखी आपत्तिजनक बातें, दर्ज हुई FIR अभिनेता Rishi Kapoor और Irrfan khan पर बॉलीवुड एक्टर ने ट्विटर पर लिखी आपत्तिजनक बातें, दर्ज हुई FIR Reviewed by N on May 22, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.