- सलमान (Salman Khan)ने लगभग 5000 परिवार की मदद की।
- जरूरतमंद लोगों के लिए एक्टर ने भिजवाए फूड पैकेट्स
नई दिल्ली। जानलेवा कोरोना वायरस(Coronavirus) से सुरक्षा के लिए देश में दुनिया का सबसे बड़ा लॉक डाउन (lockdown) लगा है, और लॉकडाउन की मार सबसे ज़्यादा प्रवासी मजदूर (migrant laborer) पर पड़ी है, ऐसे में बड़े दिल वाले सलमान खान लगातार लोगों की मदद में लगे हैं। वैसे तो सलमान खान अपने पनवेल स्थित फॉर्महाउस में फंसे हैं, लेकिन वे वहीं से जरूरतमंद लोगों के लिए अनाज और ज़िंदगी के लिए अवश्यक समझी जाने वाली वस्तुएं और अन्य जरूरी सामान गरीबों तक भेज रहे हैं।
ईद मुबारक के मौके पर बांटें गए किट्स में मिल्क के 2 पैकेट्स, जरूरत का सामान, 250 ग्राम मिक्स ड्रायफ्रूट्स, एक पाव सेवई, एक किलो शक्कर दे कर खुशियां बांटी, इसके अलावा 'Being Haangryy' के बैनर तले मिनी ट्रकों में मुम्बई के कई इलाकों में घूम घूमकर ईद के किट्स जरूरतमंदों के पास तक पहुंचाए गए हैं, जिसकी हर जगह तरीफ हो रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3guqk1V
No comments: