एक्ट्रेस Sonalee Kulkarni ने सोशल मीडिया पर सगाई की Photos शेयर कर सबको किया हैरान, तेजी से हो रही हैं वायरल
![](https://new-img.patrika.com/upload/2020/05/19/sonalee_thumb_6114858-m.jpg)
नई दिल्ली। मशहूर मराठी एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी ( Sonalee Kulkarni ) ने अपने जन्मदिन पर लोगों को एक बहुत बड़ा सरप्राइज दिया है। कुछ समय पहले अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। जिससे देख लोग हैरान हो गए हैं। दरअसल, उन्होंने अपनी सगाई ( Soanlee Engagement ) की खबर देते हुए अपने मंगेतर कुणाल बेनोडेकर ( Kunal Benodekar ) संग कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों को देख उनके फैंस को काफी बड़ा झटका लगा है।
वहीं आप दूसरी तस्वीर में देखें तो उन्होंने एक डफली शेयर की है। जिसमें उनकी शादी की डेट लिखी हुई नज़र आ रही है। तीसरी तस्वीर में उनकी सगाई की तस्वीर हैं। जिसमें वह और उनके मंगेतर सोफे पर बैठे हैं और उनके चारों तरफ उनके परिवार वालें और उनके करीबी दोस्त नज़र आ रहे हैं। तस्वीरों को शेयर सोनाली ने कैप्शन को मराठी में लिखते हुए कहा है कि 'मेरा जन्मदिन इससे पहले खत्म हो जाए। इससे पहले मैं एक ऐलान करना चाहती हूं। मेरे मंगेतर कुणाल बेनोडेकर से मिलिए।' बता दें सोनाली उभरती हुई अभिनेत्रियों में से एक हैं। जिन्होंने बेहद ही कम समय पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। इन दिनों वह टीवी शो 'युवा डांसिंग क्वीन' ( Yuva Dancing Queen ) शो के कोरियोग्राफर मयूर वैद्य ( Mayur Veda ) संग जज कर रही हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2z3Dfaa
No comments: