नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपने ट्वीट से काफी सुर्खियां बटोरते हैं। अनुपम खेर समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। अब हाल ही में उनके द्वारा किया गया एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को अब तक का सबसे कमजोर प्रधानमंत्री बताए जाने पर कहते हैं कि ये जोक तो 1 अप्रैल वाले दिन भी फिट नहीं बैठता।
दरअसल, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'नरेंद्र मोदी अब तक के सबसे कमजोर प्रधानमंत्री हैं।' इसके जवाब में अनुपम खेर ने रि-ट्वीट करते हुए लिखा- 'चल... झूठे कहीं के!! ये जोक तो 1st अप्रैल वाले दिन भी फिट नहीं बैठता।' इसके बाद अनुपम खेर ने हंसते हुए इमोजी बनाए। उनके इस ट्वीट पर कुछ लोग उनका समर्थन करते दिखाई दिए तो कुछ लोग उनसे असहमत दिखे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LH1kGh
No comments: