प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने वाले Sonu Sood की पूरी टीम हमेशा रहती है Alert, लोगों की मदद करने में जुटे हैं
नई दिल्ली। देश को कोरोनावायरस ( coronavirus ) के संकट से बचाने के लिए बॉलीवुड के कई अभिनेताओं और अभिनेत्रियों ( celebs are helping in Coronavirus ) ने आगे आकर मदद की। लेकिन इन सभी की जुंबा पर बस एक ही अभिनेता का नाम है और वो हैं सोनू सूद ( Sonu Sood )। जहां लॉकडाउन के होने से अलग-अलग राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों ( Sending Migrant People To Home ) ने घर पहुंचने की उम्मीदों को छोड़ दिया था। ऐसे में उनके मसीहा बने सोनू सूद। जो लगातार प्रवासी मजदूरों की समस्या का समाधान करते हुए नज़र आ रहे हैं।
दंबग के विलन ( Dabangg Villain ) सोनू का कहना है कि वह कभी भी अकेले लोगों की मदद नही करते पाते। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री और दोस्तों का सपोर्ट ( Family Friends Support ) मिलने से वह ऐसा करने में समर्थ हैं। हाल में उन्होंने एक में कहते हुए सुना था कि उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर ( Provide Helpline Number ) जारी किया है। जिस पर लगातार मुसीबत में फंसे लोगों का फोन आ रहा है। सोनू यह भी बताया कि कैसे वह सब मैनेज करते हैं। सोनू का कहना है कि जब भी किसी का फोन आता उनकी पत्नी सोनाली सूद ( Sonali Sood ) तुरंत सभी डिटेलस को नोट कर लेती है। फिर उनके बच्चे ईशान ( Sonu's Son Ishann and Ayaan ) और अयान एक लिस्ट बनाते हैं। जिसमें वह लिखते हैं कि कौन व्यक्ति किस बस में जाएगा। यह सारा काम वह अपने परिवार के साथ एक टीम ( Team Work ) की तरह करते हैं।
इस इंटरव्यू के दौरान सोनू ने बॉलीवुड सेलेब्स की तरफ से मिलने वाली मदद के बारें में भी बात की। उन्होंने बताया कि फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी ( Director Rohit Shetty) और अभिनेत्री तब्बू ( Tabbu ) ने उन्हें उनके काम के लिए खूब सारी बधाई दी। डांस कोरियोग्राफर फराह खान ( dance choreographer farah khan ) जो सोनू की बहुत अच्छी दोस्त हैं। वह भी फोन कर सोनू से मदद के लिए पूछती रहती हैं। साथ ही प्रवासियों के खाने-पीने ( Arrange food and Water Drink For Migrant People ) का इंतजाम पर वह अपनी इच्छा से करती रहती हैं। सोनू इस बात से बहद ही खुश हैं कि उनके सभी दोस्त उनकी पैसों से लेकर खाने-पीने की हर चीज़ों में उनकी योजना में शामिल हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZTYPcd
No comments: