test

पापा की परेशानी को लेकर बच्ची ने Sonu Sood को किया याद, मां को नानी के घर भेजने की कही बात, देखें वीडियो

नई दिल्ली। देश में जहां कोरोनावायरस ( Coronavirus ) चिंता का विषय बना हुआ है। वहीं अचानक से हुए लॉकडाउन ( Lockdown ) में फंसे प्रवासी मजदूरों ( Migrant Workers ) ने भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा लिया। पैदल ही घर पहुंचने की चाह में ना जाने कितने लोगों ने रास्ते में ही अपनी जान गवां दी। ऐसी स्थिति में प्रवासी मजदूरों ( Sonu Sood took responsibility of migrant laborers ) को घर पहुंचाने का जिम्मा लिया अभिनेता सोनू सूद ने। आज सोनू सोशल मीडिया पर प्रवासी मजदूरों के भगवान ( Lord Sonu Sood of migrant laborers ) के नाम से प्रचलित हो गए हैं। सोनू भी लगातार अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं। वह अपने सोशल मीडिया पर लोगों की पेरशानियों को ध्यान से सुनकर उनका समाधान करते हुए नज़र आते हैं।

सोनू सूद को कई लोग अपनी मदद करने के लिए मैसेज ( Message For Help ) कर रहे हैं। लेकिन इस बीच लोगों की कई अतरंगी मांगे भी देखने को मिल रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक छोटी सी बच्ची ( Girl Video Viral ) का वीडियो खूब देखा जा रहा है। वह बच्ची सोनू सूद से बड़ी ही प्यारी मांग कर रही है। वीडियो के शुरूआत में बच्ची पापा से बात करते हुए कहती है कि 'ठीक है ठीक है पापा मैं बोल रही हूं। जिसके बाद वह अपनी बात कहते हुए कहती हैं कि मैंने सुना है आप सबको उनके घर भेज रहे हैं। पापा पूछ रहे हैं कि क्या आप मम्मी को नानी के घर भेज देंगे। मुझे आप बता देना। वीडियो को देखते ही सोनू ने री-ट्वीट ( Sonu Re-Tweet ) करते हुए कहा अब ये तो बहुत मुश्किल काम है। लेकिन मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा। जिसके साथ उन्होंने मस्ती वाला इमोजी भी लगाया।

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ( Viral On Social Media ) पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। लेकिन आपको बता दें सोनू के पास कई अजीबो-गरीब तरह की मांगे आ रही हैं। जिसका जवाब भी वह काफी फनी अंदाज में देते हुए नज़र आते हैं। सोनू लोगों की मदद करने में कोई कमी नहीं कर रहे हैं। प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के सा-साथ वह लोगों तक राशन ( Distributing goods between ration and needy ) और जरूरतमंद का सामान भी भेजते हुए दिखाई दे रहे हैं। वह अपनी टीम के साथ 20-20 घटें सड़को पर लोगों की मदद कर रहे हैं। सोनू ने मुसीबत में फंसे लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर ( Helpline Number ) भी जारी कर दिया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36NePht
पापा की परेशानी को लेकर बच्ची ने Sonu Sood को किया याद, मां को नानी के घर भेजने की कही बात, देखें वीडियो पापा की परेशानी को लेकर बच्ची ने Sonu Sood को किया याद, मां को नानी के घर भेजने की कही बात, देखें वीडियो Reviewed by N on May 31, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.