नई दिल्ली। बेबी ( Baby ), मेरा नाम शबाना ( Mera Naam Shabana), मुल्क ( Mulk ) और पिंक ( Pink ) जैसी दमदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी तापसी पन्नू ( Tapsee Pannu ) एक सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने बड़े पर्दे पर हमेशा महिलाओं के मजबूत होने के किरदारों को ही निभाया है। उनकी फिल्मों में हमेशा वह एक हक की लड़ाई के लिए लड़ती हुई दिखाई दी हैं। उनकी सभी फिल्मों को देख औरतों को उनसे प्रेरणा मिलती है। लेकिन कुछ समय पहले तापसी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसे देख सभी लोग हैरान और पेरशान हो रहे हैं। इस तस्वीर में वह जख्मी हालत में दिखाई दे रही हैं।
दरअसल, तापसी ने इंस्टाग्राम ( Tapsee Instagram Post ) पर जो तस्वीर पोस्ट की है। उसमें वह जख्मी नज़र आ रही हैं। उनके चेहरे पर चोट के निशाने दिखाई दे रहे हैं। साथ ही खून बहता हुआ भी दिखाई दे रहा है। जिसे देख उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे। लेकिन उनका कैप्शन पढ़कर सभी ने राहत की सांस ली। उन्होंने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में बताया है कि चेहरे पर दिखाई दे रहे निशान मेकअप से बनाए गए है। फोटो, जो अपनी मां को डराने के लिए भेजते हैं। ये तस्वीर एक फाइट सीन के दौरान की है। जिसमें ऐसा मेकअप किया गया था। उन्होंने यह बताया कि उन्होंने कई सारी फिल्मों में फाइट सीन किए हैं। अब तो वह खुद ही ऐसा मेकअप आसानी से कर सकती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि काश उन्हें ऐसा मेकअप पहले करना आता तो वह रोज़ सुबह कोई नया बहाना करके स्कूल नह
बता दें इस साल तापसी महिला क्रिकेटर मिथाली राज की बयोपिक ( Cricketer Mithali Raj ), शाब्बाश मीठू ( Shabaash Mithu ) , और हसीन दिलरुबा ( Haseen Dilruba ) से बड़े पर्दे पर धमाकेदार एंट्री करने वाली हैं। वैसे लॉकडाउन के दौरान सभी तरह की शूटिंग को रोक दिया गया है। जिस वजह से सभी कलाकार घरों में रहकर ही अपना टाइम पास कर रहे हैं। इन दिनों सभी सेलेब्स अपनी थ्रोबैक तस्वीरों को पोस्ट कर भी अपने फैंस को एंटरटेन करते हुए नज़र आ रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2zvLHyQ
No comments: