लॉकडाउन में ये 15 अभिनेता छोड़ गए अपनो को अकेला, किसी की कोरोना से, किसी कैंसर से तो किसी ने लगा ली खुद को फांसी
वर्ष 2020 मनोरंजन इंडस्ट्री के काल बनकर आया है। पिछले 34 दिनों में एक के बाद एक 11 हस्तियों की मौत हो चुकी हैं। किसी के कैंसर, किसी ने किया सुसाइड, किसी का दुर्घटना में तो किसी की हुई नैचुरल डेथ। सोमवार को संगीतकार वाजिद खान के निधन की खबर ने एक बार फिर सबकेा दुखी कर दिया। इस साल के अभी तक 5 महीने गुजर हैं और अब तक कई सितारे मौके के मुंह में समा चुके हैं। पिछले 34 दिन में ही 11 बड़ी हस्तियां इस दुनिया को अलविदा की गई हैं। आइए जानतें किस का कैसे हुआ निधन...
वाजिद खान
संगीतकार वाजिद खान का कोरोना और कार्डियक अरेस्ट के चलते सोमवार को 42 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने कुछ महीने पहले ही अपनी किडनी ट्रांसप्लांट करवाई थी। उनका अंतिम संस्कार वर्सोवा कब्रिस्तान में किया गया। जहां अभिनेता इरफान खान को सुपुर्द-एक-खाक किया गया था।
संगीतकार योगेश
हिन्दी फिल्मों के लिए 'जिंदगी कैसी है पहेली, 'कहीं दूर जब दिन ढल जाए' (दोनों 'आनंद), 'रजनीगंधा फूल तुम्हारे' (रजनीगंधा) और 'बड़ी सूनी-सूनी है जिंदगी' (मिली) जैसे कई कालजयी गीत रचने वाले दिग्गज गीतकार योगेश का बीते शुक्रवार को मुम्बई में देहांत हो गया। वे 77 साल के थे। लखनऊ में 19 मार्च, 1943 को जन्मे योगेश गौड़ ने अपने साहित्यिक गीतों मेे हिन्दी शब्दों को प्रधानता दी। उनके गीतों की सहजता और गहराई सुनने वालों को मोह लेती है। वे 1962 की फिल्म 'सखी रॉबिन' से सुर्खियों में आए।
मेबिना माइकल
टीवी एक्ट्रेस मेबिना माइकल (Mebeina Michael) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। 22 वर्षीय अभिनेत्री के साथ ये दर्दनाक हादसा अपने होमटाउन मादिकेरी जाते वक्त हुआ। खबरों के मुताबिक कर्नाटक के देवीहल्ली के पास मादिकेरी के रास्ते में ही उनकी कार की एक ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। टक्कर काफी भयानक थी जिसके बाद अभिनेत्री और कार में सवार उनके अन्य दोस्तों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। मेबिना माइकल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि कार में उनके अन्य दोस्त भी थे, जिनका इलाज चल रहा है। मेबिना की मौत ने उनके परिवार, दोस्तों और पूरे टेलीविजन इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है।
प्रेरक्षा मेहता
मध्य प्रदेश के इंदौर में 25 वर्षीय टीवी एक अभिनेत्री ने बीते मंगलवार को कथित तौर पर अवसाद के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जान दे दी। हीरानगर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि टीवी अभिनेत्री प्रेक्षा मेहता (25) ने अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगा ली। प्रेरक्षा के निधन के बाद खुलासा हुआ कि वे लॉकडाउन की वजह से परेशान चल रही थी।
शफीक अंसारी
10 मई को टेलीविजन के मशहूर अभिनेता शफीक अंसारी का निधन हो गया था। शफीक कैंसर से पीड़ित थे। शफीक ने ‘क्राइम पेट्रोल’ में विभिन्न किरदार किए। 52 साल के शफीक अंसारी ने मुंबई में अंतिम सांस ली।
साई गुंडेवर
‘पीके’ और ‘रॉक ऑन’ जैसी हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता साई गुंडेवर का 10 मई को अमेरिका में निधन हो गया था। साई पिछले एक साल से ब्रेन कैंसर से लड़ रहे थे। बॉलीवुड कलाकारों सहित महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने अभिनेता को श्रद्धांजलि दी थी।
अमोस
अभिनेता आमिर खान के असिस्टेंट अमोस ने 12 मई को अंतिम सांस ली। वो 60 साल के थे। अमोस करीब 25 साल से आमिर खान के लिए काम कर रहे थे। ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अमोस के बहुत से करीबी लोग भी थे। अमोस की मौत हार्ट अटैक से हुई थी।
सचिन कुमार
सीरियल ‘कहानी घर घर की’ के अभिनेता सचिन कुमार का 15 मई को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। वो मुंबई के अंधेरी में रहते थे। 42 साल के सचिन अभिनेता अक्षय कुमार के कजिन लगते थे। बाद में सचिन ने अभिनय छोड़ फोटोग्राफी में अपना करियर बना लिया था।
अभिजीत
शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट कंपनी के एक अहम सदस्य अभिजीत का निधन हो गया था। अभिजीत रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की शुरुआत से जुड़े थे। 15 मई को ट्वीट कर रेड चिलीज ने ट्वीट कर जानकारी थी। अभिजीत के निधन के बाद शाहरुख ने कहा, ‘हम सभी ने ड्रीम्ज अनलिमिटेड के साथ फिल्में बनाने की यात्रा शुरू की। अभिजीत मेरा सबसे अच्छा सहयोगी था। हमने कुछ अच्छा किया और कुछ गलत लेकिन हमेशा हम आगे बढ़े। वो टीम का मजबूत सदस्य था। तुम बहुत याद आओगे मेरे दोस्त।’
मनमीत ग्रेवाल
नवी मुंबई के खारघर इलाके में रहने वाले टीवी अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने 16 मई को खुदकुशी कर ली थी। 32 वर्षीय अभिनेता अपनी पत्नी के साथ किराए के फ्लैट में रहते थे। लॉकडाउन की वजह से टीवी सीरियल का काम बंद था ऐसे में वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे।
मोहित बघेल
मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन मोहित बघेल का निधन 23 मई को हो गया था। मोहित लंबे समय से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ रहे थे। उनकी उम्र सिर्फ 27 साल ही थी। मोहित ने सलमान खान, परिणीति चोपड़ा जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया था।
सेजल शर्मा
टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने भी इस साल आत्महत्या तक ली। स्टार प्लस पर आने वाले शो 'दिल तो हैप्पी जी सीरियल' में सैजल नजर आती थीं। उनके आत्महत्या के पीछे निजी जिंदगी को कारण बताया गया।
निम्मी
60 के दशक की फेमस एक्ट्रेस निम्मी का भी इस साल निधन हो गया। लॉकडाउन के बीच 87 साल के उम्र में उनका निधन हुआ। बॉलीवुड जगत के लिए यह भी एक झटका था।
इरफान खान
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपने हुनर का जौहर दिखाने वाले अभिनेता इरफान खान का निधन 29 अप्रैल को हो गया था। साल 2018 में इरफान खान को पता चला था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं। निधन से पहले तबीयत बिगड़ने पर उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन वो जिंदगी की जंग हार गए।
ऋषि कपूर
इरफान खान की मौत से लोग उबर भी नहीं पाए थे कि अगले ही दिन 30 अप्रैल को दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया। वो कैंसर (Leukemia) से पीड़ित थे। करीब एक साल तक उनका अमेरिका में इलाज भी चला था लेकिन इसके बाद भी वो बीमारी से जंग नहीं जीत पाए। 24 घंटे से भी कम वक्त में दो अभिनेताओं का चले जाना किसी बड़े सदमे से कम नहीं था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XSa0zh
No comments: