test

17 साल बाद ऋतिक ने खोला 'कोई मिल गया' के 'जादू' से जुड़ा राज, आपने भी नहीं किया होगा नोटिस

अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म 'कोई मिल गया' उनके कॅरियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। इसमें एलियन जादू के किरदार को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया। हाल ही ऋतिक ने इस फिल्म से जुड़ा एक राज खोला। एक फैन ने अभिनेता से पूछा कि टीवी पर कोई मिल गया था देख रहा था। उसमें एक अजीब बात नोट की। इसमें जादू को एक अतिरिक्त अंगूठा दिया गया था, जैसे कि रोहित मेहरा का था। फैन ने ऋतिक से इसका कारण पूछा।

17 साल बाद ऋतिक ने खोला 'कोई मिल गया' के 'जादू' से जुड़ा राज, आपने भी नहीं किया होगा नोटिस

इस पर अभिनेता ने जवाब देते हुए बताया, 'हां। यह इसलिए किया गया था ताकि रोहित उसके साथ जुड़ाव महसूस कर सके। लेकिन हमें यह कुछ ढककर रखना पड़ा, क्योंकि अंगूठा वैसा नहीं दिख रहा था, जैसा मुझे चाहिए था। मेरे दोस्त आपकी नज़र पैनी है। सुरक्षित रहिए।'

बता दें कि फिल्म 'कोई मिल गया' वर्ष 2003 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स आॅफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इसमें ऋतिक (रोहित मेहरा) को शुरुआत में मंदबुद्धि दिखाया गया था। फिर एक एलियन धरती पर आता है और रोहित को सुपर पॉवर्स देता है। उस एलियन का नाम जादू रखा जाता है।

 

17 साल बाद ऋतिक ने खोला 'कोई मिल गया' के 'जादू' से जुड़ा राज, आपने भी नहीं किया होगा नोटिस

गौरतलब है कि फिल्म में जादू का किरदार बौने कद के कलाकार इंद्रवर्द्धन पुरोहित ने निभाया था। वर्ष 2014 में इंद्रवद्र्धन का देहांत हो गया था। एलियन का कॉस्ट्यूम विदेशी आर्टिस्ट ने तैयार किया था। बता दें कि पिछले कुछ समय से 'कृष 4' को चर्चाएं तेज हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 'कृष 4' में जादू की वापसी होगी। राकेश रोशन इस पर विचार कर रहे हैं। हालांकि 'कोई मिल गया' कि बाद इस सीरीज की दो फिल्में और बनीं लेकिन उनमें जादू को नहीं दिखाया गया। फिटनेस फ्रीक ऋतिक लॉकडाउन में खुद को फिट रखने के लिए फास्ट रख रहे हैं, ताकि वो अपने खाने पर कंट्रोल कर सकें। हाल ही उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा था,'23 घंटे का फास्ट।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3gRJHlt
17 साल बाद ऋतिक ने खोला 'कोई मिल गया' के 'जादू' से जुड़ा राज, आपने भी नहीं किया होगा नोटिस 17 साल बाद ऋतिक ने खोला 'कोई मिल गया' के 'जादू' से जुड़ा राज, आपने भी नहीं किया होगा नोटिस Reviewed by N on June 04, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.