test

84 वर्षीय Dharmendra को लगा 34 वर्षीय Sushant Singh की मौत का गहरा सदमा, दुख बयां करते हुए बोले-'मैं जानता हूं...!'

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Committed Suicide ) के सुसाइड करने के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन के बाद नेपोटिज्म और काम के लिए बैन करने को लेकर तिखी बहस छिड़ गई है। लोग सुशांत ( Sushant Singh Rajput Death ) के आत्महत्या करने के बाद सदमे से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। पूरे सोशल मीडिया पर सिर्फ और सिर्फ सुशांत ( Sushant Singh Rajput ) की चर्चा हो रही है। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स सुशांत की मौत के गम में डूबा है। इस घटना से 84 वर्षीय दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ( Dharmendra ) को गहरा सदमा लगा है।

sushant singh rajput commted sucide

अभिनेता धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जरिए अपना दर्द बयां करते हुए सुशांत के बारे में लिखा, 'प्यारे सुशांत, ना फिल्म देखी ना कभी तुमसे मिला...पर तुम्हारे अचानक चले जाने से बड़ा सदमा लगा। यह प्यारी खूबसूरत फिल्मी दुनिया बेहद क्रूर है। मैं तुम्हारा असहनीय कष्ट महसूस कर रहा हूं। मैं आपके परिवार और दोस्तों का दुख समझ सकता हूं।'

धर्मेंद्र से पहले अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एक भावुक पोस्ट लिख सुशांत की आत्महत्या पर दुख जताया था। उन्होंने अपनी पोस्ट में सुशांत से मुलाकात का जिक्र किया,''क्यों..क्यों...क्यों... क्यों' सुशांत सिंह राजपूत क्यों? आपने अपनी जिंदगी खत्म क्यों कर ली? आप प्रतिभाशाली अभिनेता थे। बेहतरीन दिमाग... बिना कुछ कहे, बिना कुछ मांगे हमेशा के लिए सो गए... क्यों ? उनका काम बहुत शानदार था, दिमाग उससे भी ज्यादा बेहतरीन था।'

 

sushant singh rajput commted sucide

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपार्टमेंट में फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। उनके मौत के बाद कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्यों एक टैलेंटे अभिनेता महज 34 साल की उम्र में अपने आपको खत्म कर लिया। क्या वे काम की वजह से डिप्रेशन से थे या फिर अपनी लव लाइफ को लेेकर। हालांकि, अभी जांच कर रही पुलिस टीम किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है कि सुशांत ने क्यों सुसाइड किया। पुलिस उनके परिवार और उनके क्लोज लोगों के बयान दर्ज करने के साथ ही जांच में जुटी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2UNrQ5S
84 वर्षीय Dharmendra को लगा 34 वर्षीय Sushant Singh की मौत का गहरा सदमा, दुख बयां करते हुए बोले-'मैं जानता हूं...!' 84 वर्षीय Dharmendra को लगा 34 वर्षीय Sushant Singh की मौत का गहरा सदमा, दुख बयां करते हुए बोले-'मैं जानता हूं...!' Reviewed by N on June 16, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.