test

B'Day Spl: इस एक्टर के प्यार में पागल थीं Lisa Hayden,कॉफी शॉप से बदली एक्ट्रेस की जिंदगी

नई दिल्ली। बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस में से एक लीजा हेडन(lisa haydon) एक मॉडल होने के साथ सफल एक्ट्रेस भी हैं। आज वो( lisa haydon birthday)अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रही हैं। 18 साल की कम उम्र से ही लीजा ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत की थी। ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के बीच पली बढ़ी यह एक्ट्रेस हिन्दूस्तानी होने के साथ विदेशी माहौल में रहकर पली बढ़ी थीं क्योंकि इनके पिता हिंदुस्तानी और मां ऑस्ट्रेलियन हैं।

अपनी बोल्ड और हॉट फिगर से कायल करने वाली लीजा उस समय चर्चे पर ज्यादा आ जब बरूण धवन इनके हुस्न के कायल हो गए थे। उस वक़्त लीजा सिर्फ 17 साल की थी एक इंटरव्यू के दौरान वरुण ने इस बात का खुलासा भी किया था।

बता दे कि लीसा ने बॉलीवुड को रास्कल्स, द शौकिन्स, संता बंता, हाउसफुल 3 और ऐ दिल है मुश्किल जैसी हिट फिल्म दी हैं। इसके बाद साल 2016 में लीजा ने अपने बॉयफ्रेंड डीनो लालवानी से शादी की। लीसा अपने दो बेटों के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2UNyOaY
B'Day Spl: इस एक्टर के प्यार में पागल थीं Lisa Hayden,कॉफी शॉप से बदली एक्ट्रेस की जिंदगी B'Day Spl: इस एक्टर के प्यार में पागल थीं Lisa Hayden,कॉफी शॉप से बदली एक्ट्रेस की जिंदगी Reviewed by N on June 17, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.