Bhumi Pednekar एक बार फिर Sushant को याद कर हुईं भावुक, बोलीं- तुम्हारे टेलिस्कोप से तुम्हें देखूंगी
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बीते रविवार 14 जून को मुंबई (Mumbai) स्थित अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। हालांकि उनकी आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन सुशांत को गए हुए 6 दिन हो चुके हैं, लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर उन्हें याद करने का सिलसिला थमा नहीं है। उनके करीबी दोस्त लगातार सुशांत के साथ बिताए हुए दिनों को याद कर रहे हैं। अब एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने भी अपने को-स्टार सुशांत को याद करते हुए उन्हें 'न्यूट्रॉन स्टार' कहा है। साथ ही भूमि ने सुशांत द्वारा उन्हें लिए गए एक नोट को साझा करते हुए लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा है।
भूमि पेडनेकर और सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म 'सोनचिरैया' (Sonchiriya) में एक साथ काम किया था। इसी का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए भूमि (Bhumi's post for Sushant) ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान जब वह सुशांते से मिली थीं तब सुशांत ने उनसे कहा था कि वह उन्हें चांद की सैर पर लेकर जाएंगे। हालांकि उस समय वह समझ नहीं पाई थी। लेकिन उसके बाद सुशांत ने उन्हें अपने टेलिस्कोप के जरिए चांद का दीदार कराया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YYHEnM
No comments: