test

मलाइका ने खोले थे खान परिवार के राज, जब पहली बार रखा अरबाज के घर में कदम, ऐसा था नजारा

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान अलग हो चुके हैं लेकिन वे आज भी अच्छे दोस्त हैं। हालांकि दोनों अपनी—अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं। मलाइका का नाम इन दिनों अर्जुन कपूर से जोड़ा जा रहा है। अक्सर दोनों को साथ में स्पॉट किया जाता है। वहीं अरबाज खान गर्लफ्रेंड जॉर्जिया को डेट कर रहे हैं। मलाइका अपने बिंदास बोल के लिए जानी जाती हैं। वे अपनी प्रोफेशनल लाइफ लेकर पर्सनल लाइफ तक पर खुलकर बात करती हैं। कॉफी विद करण में मलाइका ने कई राज खोले थे।

मलाइका ने खोले थे खान परिवार के राज, जब पहली बार रखा अरबाज के घर में कदम, ऐसा था नजारा

शो के दौरान मलाइका ने बताया था कि जब वे पहली बार अरबाज के घर में गई थीं तो सबने उनका जोरदार स्वागत किया था। एक्ट्रेस ने कहा था,'जब मैं पहली बार उनके घर में गई तो मैंने देखा कि सोहेल डेनिम शॉर्ट्स में बैठे हुए हैं। सुनहरे बालों के साथ छत पर धूप सेंक रहे थे। मुझे लगा कि यह तो बिल्कुल मेरे घर जैसा है।'

आगे मलाइका ने बताया था कि सभी ने खुली बांहों से उनका घर में स्वागत किया था। वे आप पर कोई दबाव नहीं डालते हैं कि आपको ऐसा होना चाहिए या कुछ मानदंडों का पालन करना होगा, ऐसा कभी नहीं हुआ। मुझे लगता है कि अभी भी मेरे साथ यही जारी है। उन्होंने कहा कि उस घर में सभी के साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाता है।

मलाइका ने खोले थे खान परिवार के राज, जब पहली बार रखा अरबाज के घर में कदम, ऐसा था नजारा

मलाइका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे आए दिन अपनी सेल्फी और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों का कोलाज बनाकर शेयर किया। इसमें मलाइका के अलग-अलग मूड्स दिखाई दे रहे हैं। किसी में वे शरारती, मस्ती करते हुए दिखीं, तो किसी में रिलैक्स और चिल करते हुए नजर आ रही हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा, 'लॉकडाउन में मेरी अलग-अलग स्टेजेस... घर पर रहें, सुरक्षित रहें'।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cx1oDJ
मलाइका ने खोले थे खान परिवार के राज, जब पहली बार रखा अरबाज के घर में कदम, ऐसा था नजारा मलाइका ने खोले थे खान परिवार के राज, जब पहली बार रखा अरबाज के घर में कदम, ऐसा था नजारा Reviewed by N on June 04, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.