नई दिल्ली। जब से अभिनेता सुशांत सिंह ( Sushant Singh Rajput Death ) राजपूत का देंहात हुआ है। तब से बॉलीवुड में नेपोटिज्म ( Nepotism) को लेकर एक के बाद एक बड़ी हस्तियों पर इल्जाम लगते हुए आ रहे हैं। अभिनेत्री कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) लगातर अपने बयानों से नामचीन लोगों पर बड़ी ही बेबाकी से निशाना साध रही हैं। जहां पहले उन्होंने बताया था कैसे इंडस्ट्री के कुछ जाने-माने लोगों ने सुशांत को सुसाइड ( Sushant Suicide ) करने पर मजबूर कर दिया था। तो अब उन्होंने मशहूर कॉस्टूम स्टाइलिस्ट ( costume stylist ) और वोग इंडिया (Vogue India ) की निर्देशक अनाइता श्रॉफ अदजानिया (Anaita Shroff Adajania ) को लेकर कई बड़े खुलासे करते हुए उन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। कुछ समय पहले कंगना की टीम ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट शेयर किया है।
कंगना ने अपने इस ट्वीट ( Kangana Tweet ) में बताया कि कैसे वोग इंडिया ( Vogue India Ban Kangana ) ने उन्हें बैन कर उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल किया था। कंगना बताती हैं कि साल 2008 में उनकी फिल्म 'फैशन' ( Movie Fashion ) के रिलीज़ के दौरान कंगना और प्रियंका चोपड़ा ( Kangan Priyanka Photoshoot ) को वोग के कवर पेज ( Vogue Cover page ) के लिए दोनों की तस्वीरें ली गई थी। लेकिन इसके बाद कवर पर उनकी तस्वीर को लेने से बाद में मना कर दिया गया। जिसकी वजह उन्होंने कंगना का ए-लिस्टर ना होना बताया था। इसके बाद 2014 में वोग ने फिर कंगना संग काम करने की इच्छा जताई लेकिन इस बीच अनाइता ने उन्हें स्टाइल करने से साफ माना कर दिया। जिसके बाद उन्होंने अपने एक सहयोगी को भेजा। उन्हें मुकेश मिल्स में इसकी शूटिंग की।
कंगना ने अनाइता पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2015 में उनका करियर टॉप पर पहुंच गया और फिर अनाइता ने कंगना से कहा कि 'अगर वह चाहती हैं कि वह उन्हें कवर करें तो कंगना को उनके ब्यूटी अवॉर्ड्स में शामिल होना पड़ेगा। इस बात के लिए कंगना को फिल्म स्टार्स ने भी अप्रोच किया। कंगना ने बताया कि वह भी वोग के साथ आउटडोर शूट करना चाहती थीं इसलिए उन्होंने शर्त रखी उन्हें स्टाइल अनाइता की करेंगी। जिसका उन्होंने उनसे वादा भी किया। लेकिन जब वह सेट पर पहुंची तो उनसे कहा कि अगर आप चाहती हैं कि अनाइता आपको स्टाइल करें, तो वह सीधे लोकेशन पर आतीं, आपके लिए कोई फिटिंग्स नहीं है। यह काफी चौंकानेवाला व्यवहार था।' जिसके बाद कंगना को महसूस हो गया कि यह उनका अपमान है। उन्होंने उनके साथ मात्र दो ही कवर किए।'
कंगना ने आगे बताया कि जब उनके द्वारा बनाई गई फिल्म 'मर्णिकर्णिक' (Manikarnika ) आ रही थी तब उन्होंने हेड एलेक्स ( Alex Kuruvilla ) से बात करते हुए कहा कि 'वह उन्हें अपनी फिल्म का प्रोमोशन करना है। जिसके बाद वोग कंपनी ने उनसे फेवर मांगने लगी और कहने लगी इसके लिए उन्हें उनके ब्यूटी अवॉर्ड्स शो में आना होगा साथ ही आने वाली आगामी मैगजीन के लिए उन्हें कवर फोटोशूट करवाना पड़ेगा। लेकिन इस दौरान मर्णिकर्णिका के प्रचार को उन्होंने कंगना से कोई वादा नहीं किया। जिसके बाद कंगना ने उनकी सभी शर्तों को मानने से इनकार कर दिया। कंगना ने बताया कि लेकिन फिर वह लोग उनकी फिल्म की तस्वीरों और वीडियोज को का इस्तेमाल कर पैसा कमाते रहे। ट्वीट के अंत में कंगना ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या यह सही है क्या इसे दोनों के लिए ही लाभकारी नहीं होना चाहिए था।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3hPFDmk
No comments: