test

Sushant की मौत पर Raveena Tandon ने खोले इंडस्ट्री के काले चिट्ठे, कहा-'सच बोलने पर कहा जाता है पागल'

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) की मौत से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। एक सफल अभिनेता का इस तरह से दुनिया को अलविदा कह देना सबकी समझ से बाहर है। लेकिन अभिनेत्री कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) और शेखर कपूर ( Shekar Kapur) के बयानों ने सुशांत के सुसाइड को मर्डर ( Sushant Murder ) में बदला दिया। वहीं दसूरी ओर के के आर ( KKR Tweet ) के ट्वीट में शामिल बड़े लोगों ने तो सुशांत के डिप्रेशन ( Sushant Depression ) की असली वजह सामने ला खड़ी की। जिसे सुन बॉलीवुड के प्रति लोगों का गुस्सा फूटता हुआ नज़र आ रहा है। इस बीच अभिनेत्री रवीना टंडन ( Raveena Tandon Tweet ) ने भी ट्वीट कर सुशांत की मौत पर इंडस्ट्री की काली सच्चाई को बयां किया है।

रवीना ने फिर आखिर में लिखा, 'मैं अपनी इंडस्ट्री से प्यार करती हूं, लेकिन यह भी सच है कि यहां बहुत प्रेशर होता है। यहां अच्छे लोग भी हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो गंदी पॉलिटिक्स करते हैं। दुनिया ऐसी ही है।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Cdrr6n
Sushant की मौत पर Raveena Tandon ने खोले इंडस्ट्री के काले चिट्ठे, कहा-'सच बोलने पर कहा जाता है पागल' Sushant की मौत पर Raveena Tandon ने खोले इंडस्ट्री के काले चिट्ठे, कहा-'सच बोलने पर कहा जाता है पागल' Reviewed by N on June 16, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.