अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) ने रविवार यानी 14 जून को आत्महत्या कर ली। वे 34 साल के थे। वे अपनी चार बहनों के बीच इकलौते भाई थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे पिछले काफी समय से डिप्रेशन में थे। उनके आकस्मिक निधन ने बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया है। उनकी ( Sushant Singh Rajput Suicide )आत्महत्या की खबरें सुनकर हर कोई हैरान है। उनके ऐसे इस दुनिया को छोड़ने से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। सभी सितार उन्हें श्रद्धाजंलि दे रहे हैं। उनके शव का पोस्टमार्टम मुंबई जिस अस्पताल में हुआ उस दौरान उनकी दोस्त रिया चक्रवती ( rhea chakraborty ) को भी अस्पताल पहुंचते देखा गया था। वे सफेद कपड़ों में पहुंची, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत और रिया काफी क्लोजफ्रेंड थे। रिया ने सुशांत की मौत के कुछ घंटों पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'मैं शूटिंग को बहुत ज्यादा मिस कर रही हूं। ओक बाय।' वीडियो में ब्लू रंग के गाउन में पहने हैं और पहाड़ों के वादियों में दिख रही हैं। बता दें कि रिया चक्रवर्ती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और समय समय पर वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
सुशांत के काफी क्लोज थी रिया चक्रवर्ती
पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के अफेयर की खबरें आ रही थी। दोनों को कई बार साथ भी देखा जा चुका है। सुशांत के बर्थडे पर रिया उनके साथ नजर आई थीं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3hx0rPh
No comments: