मरने से पहले Sushant Singh Rajput ने मीडिया के सामने किया था बड़ा खुलासा, 'फिल्मों में काम नहीं मिला तो...'
नई दिल्ली। टीवी के छोटे परदे से बड़े पर्दे तक अपनी खास जगह बनाकर फैस के दिल में राज करने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) भले ही इस दुनिया को अलविदा कह गए हो, लेकिन फैंस के दिल में वो हमेशा राज करते रहेगें। सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार के दिन मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर (Sushant Singh Rajput Commit Suicide) ली थी। जिसके बाद से बॉलीवुड से लेकर पूरा देश सदमें में हैं। लोग इस बात पर विश्वास करने को भी तैयार नही है कि ये हसंता मुस्कुराता चेहरा एक दिन ऐसे ढल जाएगा। इसी हंसमुख चेहरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वो बता रहे हैं कि अगर उन्हें फिल्में नहीं मिली तो वो क्या करेंगे?
सुशांत राजपूत (Sushant Singh Rajput death) अपने अभिनय के दम पर वो मुकाम हासिल किया था जिसे पाने के लिये लोगों को ताउम्र बीत जाते है। और इस बॉलीवुड के रंगीन दुनिया में उन्होनें काफी कम समय में सब कुछ हासिल कर लिया। जिसके चलते इस इंडस्ट्री में उनके दोस्त कम दुश्मन ज्यादा होने लगे। फिल्म में मिल रही लगातार सफलता को देख कुछ लोगों के दिलों में सांप तक लोटने लगा था जिसका परिणाम यह हुआ कि उनकी फिल्मों पर रोढ़े डलने लगे थे। लेकिन इसके बाद भी उनसके हाथ कुछ फिल्में लगी जिसमें उन्होनें अपनी अलग छाप छोड़ी। जिसका जीता जागता सबूत हाल ही में वायरल हो रहा यह वीडियो बता रहा है। ये वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें सुशांत मीडिया (Sushant Singh Rajput viral video)से बात कर रहे हैं और कह रहे हैं, 'जब मैंने टीवी छोड़ा था, तो मैंने सोचा था कि अगर मुझ काम नहीं मिला तो मैं फिल्मसिटी में एक कैंटीन खोलूंगा। अपनी शॉर्टफिल्म्स बनाऊंगा और उसी में काम करूगां।'
इस वीडियो में सुशांत ने बताया हैं, 'कि मैने अपनी पहली फिल्म 'काई पो चे' के लिए एक बार नही बल्कि 12 बार ऑडिशन दिया था. मेरी दूसरी फिल्म 'पीके' के लिए मैंने 3 बार ऑडिशन दिए। मेरी तीसरी यशराज बैनर की फिल्म के लिए मैंने 1 महीने का वर्कशॉप किया और आदी के सामने और मनीष के सामने अलग-अलग ऑडिशन दिए। बेस्ट पार्ट ये है कि अभिषेक, आदित्य चोपड़ा, मिस्टर हिरानी ने मुझे टीवी में कभी नहीं देखा। उन्हें आइडिया भी नहीं था कि मैं कौन हूं. उन्होंने मेरे ऑडिशन टेप देखे और वहीं से तय किया कि मैं काम कर सकता हूं।'
सुशांत का कहना था, 'यदि आपमें कुछ करने की काबिलियत है, और आर अपने काम के प्रति वफादार है और आपमें धैर्य है तो मुझे नहीं लगता कि, इस इंडस्ट्री में काम करना' कुछ मुश्किल होता है. सुशांत के इस वीडियो में उनकी पॉजिटिविटी देखकर सभी हैरान हैं, इस पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं और सभी पूछ रहे हैं कि ऐसी सोच के बाद भी सुशांत ने आत्महत्या का कदम आखिर क्यों उठाया?
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3d50ePW
No comments: