नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से (Sushant Singh Rajput Suicide) पूरी फिल्म इंडस्ट्री हिल चुकी है। अब एक्टर की आत्महत्या को लेकर तरह-तरह की अफवाहें भी सुनने को मिल रही है पुलिस उनकी मौत से जुड़े कनेक्शन की खोज में लग चुकी है। साथ ही यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर एक्टर को किस बात का डिप्रेशन था कि उन्होनें अत्महत्या को ही इससे निजात पाने का सही तरीका समझा।
रणवीर ने ट्वीट कर कहा, ''सुशांत (Sushant Singh Rajput dies) द्वारा उठाए गए इस कदम के लिए किसी को दोषी ठहराना सही नहीं है। वो एक बड़ा गेम खेल रहा था जिसमें या तो जीत थी या फिर हार। लेकिन इस सब के बीच फिल्म इंडस्ट्री के गेटकीपर्स के बारे में बात होनी चाहिए।''
रणवीर ने अपने अगले ट्वीट में कहा,'' जो खेल वो खेल रहे हैं उसके बारे में बात की जानी चाहिए। उन दोगले चेहरों के बारे में बात की जानी चाहिए,जो समय समय पर अपना रंग बदल देते हैं। और अपनी ताकत का उपयोग बेहद गैरजिम्मेदाराना तरीके से करते हैं, उसके बारे में बात की जानी चाहिए।''
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Y5gOeb
No comments: