अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh Rajput) के निधन से बॉलीवुड सहित टेलीविजन इंडस्ट्री भी स्तब्ध है। फिल्मों और टीवी शो में उनके को—स्टार(CO Star) रहे चुके कलाकारों ने अपनी भावनाएं सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए व्यक्त की हैं। उन्होंने सेट पर सुशांत (Sushant singh) के व्यवहार, अभिनय और बॉन्डिंग को लेकर लिखा।
उषा नाडकर्णी:
सुशांत ने अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत मशहूर टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' से की थी। शो में उनकी मां के किरदार में नजर आ चुकीं अभिनेत्री उषा नाडकर्णी ने कहा,'सुशांत काफी शांत स्वभाव के थे। हमने 'पवित्र रिश्ता' में करीब ढाई साल तक साथ में काम किया। वे काफी शांत स्वभाव के थे। सेट पर चुपचाप बैठे रहते थे और दूसरों को अक्सर सहज महसूस कराया करते थे। सुशांत अपने काम से काम रखने वाला लड़का था। काफी अच्छा था। मुझे हमेशा उसकी याद आएगी।'
मनोज बाजपेयी
अभिनेता मनोज बाजपेयी ने सुशांत सिंह के साथ फिल्म 'सोन चिड़िया' में काम किया था। उन्होंने कहा,'मुझे आज भी याद है कि वे मटन कढ़ी कितना पसंद करते थे। वह हमेशा मेरे घर में लंच या डिनर करना पसंद करते थे। वे अभिनय को लेकर काफी जिज्ञासु थे। मैं यह सोच कर काफी दुखी हूं कि अब वह मेरे घर कभी अपनी फेवरेट कढ़ी खाने नहीं आ पाएंगे। विश्वास करना बहुत मुश्किल है कि सुशांत अब इस दुनिया में नहीं रहे। '
रेमो डिसूजा
कोरियोग्राफर-फिल्मकार रेमो डिसूजा ने डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा सीजन 4' में जज किया था, जिसमें सुशांत दूसरे स्थान पर रहे थे। रेमो ने बताया कि वे खुशमिजाजी और जिंदगी, जीवंतता से भरपूर थे। जब भी मिलते हमेशा शिकायत करते, आप मुझे 'एबीसीडी' में कास्ट क्यों नहीं करते? वे एक अच्छे अभिनेता, बेहतरीन डांसर और दिखने में अच्छे शख्स थे। बिल्कुल, मैं उनके साथ एक फिल्म करता।
संजना सांघी
फिल्म 'दिल बेचारा में सुशाांत के साथ शूटिंग कर चुकीं 'एक्ट्रेस संजना सांघी ने लिखा कि अभी तो इतना कुछ बाकी था सुशांत? साथ ही उन्होंने लिखा कि सुशांत ने उन्हें बहुत कम दिनों में बहुत कुछ दिया। फिल्म की प्रक्रिया के दौरान उन्होंने संजना को हर छोटी और बड़ी चीजों में मार्गदर्शन किया। उन्हें सेट पर अपनी ऊर्जा के संरक्षण के बारे में बताया। उन तरीकों पर चर्चा की, जिनसे भारत के बच्चों के लिए एक उज्जवल शैक्षिक भविष्य बना सकते हैं। संजना ने लिखा कि सुशांत एक ताकत थे और हमेशा रहेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3hADTxk
No comments: