नई दिल्ली। 14 जून 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) ने फैंसी लगाकर आत्महत्या ( Sushant Suicide ) कर ली है। इस मामले में एफआईआर दर्ज ( FIR ) की जा चुकी है। हाईकोर्ट के वकील ( Highcourt Lawyer ) ने करण जौहर ( Karan Johar ), सलमान खान ( Salman Khan ), और अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) के खिलाफ परिवाद और सुशांत को आत्महत्या करने को उकसाने के लिए मामला दर्ज किया है। आज सुशांत सुसाइड ( Sushant Suicide ) केस में पहली सुनवाई 1 बज होगी।
सुशांत सुसाइड केस में बिहार निवासी सुधीर कुमार ओझा ( Sudhir Kumar Ojha ) ने यह केस दर्ज करवाया है। जिसमें उन्होंने सलमान खान ( Salman Khan ) समेत निर्माता करण जौहर ( Karan Johar ), आदित्य चोपड़ा ( Aditya Chopra ), एकता कपूर ( Ekta Kapoor ), संजय लीला भंसाली ( Sanjay Leela Bansali ), साजिद नाडियाडवाला ( Sajid Nadiadwala ) समेत 8 फिल्मी हस्तियों पर आत्महत्या मामले का केस दर्ज कराया है। यह मामला मुजफ्फरपुर ( Muzaffarpur ) में दर्ज किया गया है। वकील सुधीर ने शिकायत दर्ज करवाते हुए लिखा है कि 'सुशांत बिहार के निवासी थे और अपने प्रतिभा के बदौलत इंडस्ट्री में अपनी अच्छी पहचान बनाई थी इसलिए सभी अभियुक्त सुशांत के खिलाफ साजिश रच कर फिल्मों से वंचित करने का प्रयास किया।'
इस मामले में उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले में सीबीआई ( CBI investigation ) जांच की भी मांग की है। बता दें सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित ( Sushant Bandra House ) अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पहले तो सुशांत की मौत को डिप्रेशन ( Depression ) की वजह बताया जा रहा था। लेकिन इस बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) और निर्देशक शेखर कपूर ( Shekar Kapur ) के बयान ने मामले को एक नया मोड़ दे दिया। जहां अब बॉलीवुड दो गुटों में बंट चुका है। जिसमें एक एक ग्रुप का कहना है 'कि इंडस्ट्री में बैठे कुछ ऐसे लोग हैं जो बाहर से आए कलाकारों को आगे बढ़ने का मौका नही देते हैं। वह हमेशा स्टार किड्स के जीवन को ही सुधारने में लगे रहते हैं। दूसरे ग्रुप का कहना है कि सुशांत उनके परिवार का हिस्सा बन चुके थे और लगाए जा रहे सभी इल्जाम पूरी तरह से बेबुनियाद है।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fEXHNV
No comments: