नई दिल्ली: बीते रविवार को सुशांत सिंह राजपूत की निधन (Sushant Singh Rajput Death) की खबर ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। सोशल मीडिया पर इस वक्त हर कोई एक्टर को याद कर रहा है। इसके साथ ही सुशांत ने जो नेक काम किए थे, उसके भी किस्से लोग सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर रहे हैं। ऐसा ही एक किस्सा था 2018 का है जब केरल में भयानक बाढ़ (Kerala Flood 2018) आई थी। इस बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित हुए थे और कई लोगों की जान भी गई थी। ऐसे में एक शख्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, ‘मेरे पास पैसे नहीं हैं लेकिन मैं कुछ खाने का सामान दान करना चाहता हूं। कैसे करूं।’
इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत ने उस शख्स को रिप्लाई करते हुए कहा, मैं तुम्हारे नाम से 1 करोड़ रु. दान करता हूं। इसके बाद उन्होंने इसका स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उस शख्स का उन्हें इस मौके को देने के लिए शुक्रिया भी किया। उन्होंने लिखा, ‘मेरे दोस्त जैसा तुम चाहते थे, मैंने वैसा कर दिया है। तुमने मुझसे यह काम करवाया, तो तुम खुद पर गर्व कर सकते हो। यह तुमने तब किया है जब इसकी बहुत जरूरत है। ढेर सारा प्यार।’
इसके साथ ही सुशांत ने केरल में बाढ़ प्रभावितों के लिए 1.25 करोड़ का दान दिया था। ऐसे में केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन (Pinarayi Vijayan Tweet) ने उनकी मौत के बाद उन्हें याद करते हुए कहा कि 'हम सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हैं। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री का नुकसान हुआ है। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार, दोस्त और फैन्स के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। साथ ही केरल बाढ़ के समय उनकी मदद को भी याद करता हूं।'
आपको बता दें कि बीते रविवार सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी (Sushant Singh Rajput Suicide) कर ली। वह पिछले 6 महीने से अपना डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे। हालांकि अभी पुलिस जांच कर रही है कि उन्हें आत्महत्या के लिए किसी ने उकसाया तो नहीं था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fDyfIZ
No comments: