test

Twinkle Khanna का खुलासा, बेटी के जन्म से पहले Akshay Kumar के सामने रखी थी बड़ी शर्त

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत जोड़ियों में से एक हैं। दोनों की कैमिस्ट्री (Akshay Kumar Twinkle Khanna Bond) को फैंस काफी पसंद करते हैं। शादी के कई साल बीत जाने के बाद भी दोनों के बीच का गहरा प्यार साफ-साफ देखा जा सकता है। लेकिन इसके साथ ही अक्षय और ट्विंकल एक-दूसरे के साथ खूब मस्ती मजाक भी करते हैं। दोनों एक-दूसरे की टांग खिचाई का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं और इसका उदाहरण कॉफी विद करण शो (Koffee With Karan) में भी देखने को मिला। लेकिन इसी शो पर एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने खुलासा किया था कि उन्होंने नितारा के जन्म से पहले अक्षय कुमार के सामने एक शर्त रखी थी।

करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण (Karan Johar Show) में अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना पहुंचे थे, जहां दोनों ने खूब मस्ती की। वहीं हमेशा दूसरों की बोलती बंद करने वाले अक्षय बीवी के सामने कुछ नहीं बोल पा रहे थे। इस शो में ट्विंकल ने बताया कि नितारा के जन्म से पहले उन्होंने अक्षय के सामने शर्त (Twinkle Khanna On Second Child) रखी थी कि वह अच्छी और सेंसिबल फिल्में करेंगे तभी वह दूसरे बच्चे को जन्म देंगी। एक्ट्रेस ने कहा, 'दूसरे बच्चे से पहले मैंने अक्षय कुमार के सामने एक शर्त रखी थी। मैंने अक्षय से कह दिया था, जब तक वो सेंसिबल और अच्छी फिल्में नहीं करेंगे तब तक मैं दूसरे बच्चे के बारे में नहीं सोचूंगी।'

ट्विंकल की इस बात पर अक्षय कुमार करण जौहर से कहते हैं कि आप समझ सकते हैं कि उस वक्त मुझ पर क्या बीती होगी। इसके अलावा कॉफी विद करण के इस एपिसोड को काफी पसंद किया गया था। क्योंकि इसमें ट्विंकल खन्ना अपनी पूरी फॉर्म में थीं। उन्होंने करण से हर सवाल का इतना मजेदार जवाब दिया कि हर किसी की बोलती बंद हो गई। वहीं अक्षय उनकी बातों को सुनकर मुस्कुराते दिख रहे थे। इस शो में अक्षय कुमार ने अपने सक्सेसफुल करियर (Akshay Kumar Successful Career) के पीछे ट्विंकल खन्ना का हाथ होने की बात कही थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3gSplJ5
Twinkle Khanna का खुलासा, बेटी के जन्म से पहले Akshay Kumar के सामने रखी थी बड़ी शर्त Twinkle Khanna का खुलासा, बेटी के जन्म से पहले Akshay Kumar के सामने रखी थी बड़ी शर्त Reviewed by N on June 02, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.