test

Wajid Khan ने Salman Khan के साथ निभाई मरते दम तक यारी, जाते जाते 'भाईजान' को दे गए दोस्ती का तोहफा

नई दिल्ली। बॉलीवुड और मनोरंजन जगत के लिए साल 2020 एक अभिशाप बनकर सामने आया है। इस साल इस महानगरी से दो बड़े कलाकार ऋषि कपूर और इरफ़ान खान(rishi kapoor and irrfan khan death) के चले जाने से सिनेमाजगत को काफी बड़ा आघात लगा है लेकिन अभी लोग इस बात से उबर भी नही पाए थे कि मशहूर सिंगर-कंपोजर वाजिद खान (Wajid Khan Death) के निधन से पूरा देश स्तब्ध हो गया है। और इसके साथ ही साजिद-वाजिद की जोड़ी बिखर कर रह गई।

वाजिद खान के अचानक यूं चले जाने से ना केवल सलमान खान को धक्का लगा है बल्कि फिल्म इंडस्ट्री का भी गहरा आघात पंहुचा है जिसकी भरपाई करना नामुमकिन हैं। बता दें कि Wajid Khan किडनी की बीमारी से ग्रस्त थे.।कुछ महीने पहले उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी। रविवार को उनकी तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें चेंबूर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cnWitf
Wajid Khan ने Salman Khan के साथ निभाई मरते दम तक यारी, जाते जाते 'भाईजान' को दे गए दोस्ती का तोहफा Wajid Khan ने Salman Khan के साथ निभाई मरते दम तक यारी, जाते जाते 'भाईजान' को दे गए दोस्ती का तोहफा Reviewed by N on June 01, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.