नई दिल्ली। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput death)की मौत को लेकर कई बड़े खुलासे सामने आए है लेकिन उनकी मौत के कारणों की असली वजह तक पहुचने में पुलिस नाकाम रही है। यह बात तो साबित हो चुकी है कि सुशांत की मौत आत्महत्या करने की वजह से हुई है। जिसमें फॉरेसिंक रिपोर्ट में दम घुटना बताया गया है। पुलिस अब सुंशात (Sushant Singh Rajput case)के मौत के कारणों के वजह जानने का प्रयास कर रही है लेकिन इस दौरान कई ऐसे मोड़ आए है जिसकी वजह से केस सुलझने की बजाय उलझने लगा है। 14 जून से लेकर अब तक सुशांत केस में 5 बड़ी डेवलपमेंट हुई हैं जिनकी वजह से ये मामला सुलझने की जगह उलझ गया है।
सुशांत के पिता ने लगाए रिया चक्रवर्ती पर सनसनीखेज आरोप
मंगलवार की शाम का वो दिन जब सुशांत के पिता(Sushant Singh Rajput's father files FIR against Rhea Chakraborty) ने सभी का सामने आकर ऐसा खुलासा किया जिसे जानकर पूरा देश हैरान रह गया। एक तरफ जहां बॉलीवुड से लेकर राजनेता तक उनकी मदद की अपील कर रहे थे वहीं अकेले खड़े होकर सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज कराकर पूरे केस को बदल कर ही रख दिया। FIR में सुशांत के पिता ने रिया पर जो संगीन आरोप लगाए है वो हैरान करने वाले थे। सुशांत के पिता ने बताया है कि रिया चक्रवर्ती ना केवल लालची किस्म की महिला है बल्कि वो एक ब्लैकमेलर भी है जिसने सुशांत को धमकी देकर अपने वश में कर लिया था। यहां तक कि उसने सुशांत का मोबाइल फोन तक बदलवा दिया था। रिया ने सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपये निकाल लिए थे। पुलिस अब फिर नए सिरे से इस एंगल पर जांच कर रही है।
सुशांत केस में सुब्रमण्यम स्वामी ने नियुक्त किया वकील
अभी ये बात बॉलीवुड के गलियारों तक की सीमित थी लेकिन जब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत मामले को लेकर सीबीआई जांच की पहल की तो यह सोचने वाली बात हो गई। सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत केस के मामले की तह तक पहुचने के लिए सीबीआई जांच कराने की अपनील की। इसके अलावा मामले की ठीक तरीके से जांच हो सके लिए उन्होंने अपनी तरफ से एक वकील भी मुहैया करा दिया। इसके बाद उन्होंने सुशांत केस की जांच के लिए पीएम नरेंद्र मोदी तक को चिट्ठी तक लिख डाली। ऐसे में यह केस एक बार फिर से उलट गया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/334kVKy
No comments: