शो के दौरान Akshay Kumar ने लगाई Karan Johar की क्लास Aishwarya Rai को लेकर कही ये बात.. देखें Video
नई दिल्ली। करण जौहर (Karaj Johar Koffee with Karan) के शो में कई ब़डे स्टार्स शिरकत कर चुके है और यहां आकर उनकों ऐसे सवालों का जवाब देना पड़ता है जो काफी अटपटे होते हैं। लेकिन कुछ एक्टर करण जौहर(Karaj Johar Show) के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब कुछ ऐसा दे जाते है कि उनकी बोलती बंद हो जाती है ऐसे ही सवालों में फंसते नजर आए अक्षय कुमार (Akshay Kumar), लेकिन उन्होंने भी ऐसा जवाब दिया कि करण जौहर खुद हैरान होकर रह गए।
वायरल हो रहे वीडियो में करण जौहर (Karan Johar) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से सवाल पूछते हैं, 'दीपिका, करीना और कटरीना में से कौन सबसे ज्यादा स्टनिंग है।' इस पर अक्षय कुमार पूछते हैं कि इसमें ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का नाम क्यों नहीं है। इस पर करण जौहर झेंप जाते हैं, और सोचने लगते हैं। अक्षय फिर से वही सवाल करते हैं, और इस पर करण जौहर सिर्फ हंसने लगते हैं। उनके पास कोई जवाब नहीं होता है। उनके इस तरह से दिया गया जवाब काफी वायरल हो रहा है। फैंस भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZAP5Bx
No comments: