test

आर.बाल्कि को राइटर ने दिया जवाब, बेस्ट एक्टर्स लिस्ट में नहीं हैं Alia Bhat-Ranbir Kapoor का नाम

नई दिल्ली। सुशांत सिह की मौत(sushant singh rajput death) के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज़्म(Nepotism)को लेकर एक बड़ी जंग छिड़ी हुई है। और इसी के बीच उन कालाकरों के नाम सामने आए है जो बॉलीवुड में अपनी धाक जमाए रखने के लिए दूसरे स्टार्स की कला को कुचलने का काम करते हैं। ऐसे में ही बॉलीवुड में फिल्म एडिटर और राइटर असरानी ने निर्देशक आर बाल्की(Filmmaker R Balki) के नेपोटिज्म पर बीते दिन दिए गए बयान पर करारा जवाब दिया है। आर बाल्की(Balki's statement) का बयान तब आया है जब बॉलीवुड(nepotism in bollywood) में परिवारवाद को लेकर बहस बहस छिड़ी हुई है।

आर बाल्की के सवाल पर अपूर्व असरानी (Apurva Asrani Tweet )के बाद शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने भी पलटवार करते हुए ट्वीट पर कहा- ‘आपका बहुत सम्मान करता हूं बाल्की, लेकिन एक बार फिर कल रात मैंने 'काय पो छे' देखी। उस समय तीन बिल्कुल युवा कलाकार थे और हर किसी ने शानदार अभिनय किया।’



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fRtgEI
आर.बाल्कि को राइटर ने दिया जवाब, बेस्ट एक्टर्स लिस्ट में नहीं हैं Alia Bhat-Ranbir Kapoor का नाम आर.बाल्कि को राइटर ने दिया जवाब, बेस्ट एक्टर्स लिस्ट में नहीं हैं Alia Bhat-Ranbir Kapoor का नाम Reviewed by N on July 18, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.