test

Amitabh Bachchan के बंगले जलसा को किया गया सैनिटाइज, आसपास का इलाका कंटेन्मेंट जोन घोषित.. BMC ने चिपकाया बैनर

नई दिल्ली | बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव (Amitabh Abhishek corona positive) पाए जाने के बाद सभी उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। वहीं पिछले 10 दिनों में अमिताभ बच्चन के संपर्क में आने वाले लोगों का टेस्ट (Amitabh Bachchan tests positive for coronavirus) भी किया जा रहा है। अब बिग बी के घर जलसा को सैनिटाइज (Amitabh Bachchan Jalsa sanitize) कर दिया गया है। साथ ही जलसा के आसपास के एरिया को कंटेन्मेंट जोन कर दिया (Jalsa Area Containment Zone) गया है। बीएमसी ने पूरे इलाके को सैनिटाइज भी किया है। ऐश्वर्या राय बच्चन और जया बच्चन को 14 दिन के लिए क्वारेन्टीन रहने को (Aishwarya Jaya quarantine 14 days) कहा गया है। हालांकि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) भी सुरक्षित हैं।

बता दें कि शनिवार देर रात अमिताभ बच्चन के कोरोना संक्रमित पाए जाने (Amitabh Bachchan corona positive) की खबर सामने आई थी। उसके कुछ ही देर बाद अभिषेक बच्चन ने भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने (Abhishek Bachchan corona positive) की जानकारी दी। दोनों को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया (Amitabh Bachchan admitted in Nanavati Hospital) है जहां उनका इलाज चल रहा है। अमिताभ बच्चन की सेहत स्थिर बनी हुई है। उन्हें आइसोलेशन यूनिट में रखा गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OeZk9p
Amitabh Bachchan के बंगले जलसा को किया गया सैनिटाइज, आसपास का इलाका कंटेन्मेंट जोन घोषित.. BMC ने चिपकाया बैनर Amitabh Bachchan के बंगले जलसा को किया गया सैनिटाइज, आसपास का इलाका कंटेन्मेंट जोन घोषित.. BMC ने चिपकाया बैनर Reviewed by N on July 12, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.