नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) आज अपना 30 वां जन्मदिन सेलीब्रेट करने जा रही हैं। उनके (Kriti Sanon birthday) जन्मदिन के इस खास मौके पर चारों से सो बधाई संदेश आ रहे है। लेकिन कोरोनावायस के चलते वो अपना जन्मदिन बेहद साधारण तरीके से मना रही है। इसी बीच उनका(Kriti Sanon old video viral) एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह सलमान खान (Salman Khan) के साथ 'हम दिल दे चुके सनम' (Hum Dil De Chuke Sanam) के गाने पर सलमान खान(Salman Khan) की यह जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है। कृति सेनन और सलमान खान का यह वीडियो फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है।
कृति सेनन (Kriti Sanon) ने अपनी हर फिल्म में अपने अभिनय का एक अलग जलवा दिखाया है। उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते आई हैं। वो आखिरी बार फिल्म 'हाउसफुल 4' (Housefull 4) और 'पानीपत' में नजर आई थीं। कृति सेनन ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म हीरोपंती ने की थी। इसके बाद कृति ने दिलवाले, बरेली की बर्फी, लुक छुप्पी और राब्ता जैसी कई धमाकेदार फिल्मों की। बॉलीवुड के अलावा कृति सेनन ने तेलुगू सिनेमा में भी अपना हाथ आजमाया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3g75pkH
No comments: