test

Dil bechara Song: Sushant Singh Rajput की आखिरी फिल्म का गाना देख इमोशनल हुए Sonu sood, कहा- वो जन्नत से देख रहा है सब

नई दिल्ली। बॉलीवुड का चमकता सितारा सुशांत (sushant singh rajput death) जो अब हमारे बीच नहीं है, इस स्टार (sushant singh rajput )ने अब दूर गगन में जगमगाते सितारों के साथ अपनी दुनिया बसा ली है। सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput suicide) की खुदकुशी के बाद उनके चाहने वालों को गहरा आघात लगा है, सच तो यह है एक्टर के जाने से जितना उनका परिवार दुखी है उतना ही उनके फैंस भी गम के समंदर में डूब गए हैं। अब बस यादें ही शेष हैं, सुशांत (sushant singh rajput last movie) की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का सभी को बेसब्री से इंतजार है। बीते दिनों जैसे ही सुशांत (sushant singh rajput last movie trailer release)की फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ उनके फैंस की फिल्म देखने की उत्सुकता भी बढ़ गई है।

बता दें कि 'दिल बेचारा' का म्यूजिक एआर रहमान ने कंपोज किया और साथ में इस गाने को गाकर इस फिल्म को जान दी है। गाने की लीरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य की है, और फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है। बतादें सुशांत सिंह की अंतिम फिल्म 'दिल बेचारा' इसी जुलाई में 24 तारीख को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। खास बात यह है कि 'दिल बेचारा' हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार' को हिंदी में बनाया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3005Er2
Dil bechara Song: Sushant Singh Rajput की आखिरी फिल्म का गाना देख इमोशनल हुए Sonu sood, कहा- वो जन्नत से देख रहा है सब Dil bechara Song: Sushant Singh Rajput की आखिरी फिल्म का गाना देख इमोशनल हुए Sonu sood, कहा- वो जन्नत से देख रहा है सब Reviewed by N on July 11, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.