test

Kajol के आलीशान बंगले की खूबसूरती देख आप भी हो जाएंगे हैरान , स्विमिंग पूल से जिम तक हर सुविधा है मौजूद

नई दिल्ली। अजय देवगन (ajay devgan) ने अभी हाल ही में पूर्वी (Tension continues on LAC between India and China) लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प पर एक फिल्म जल्द ही बनाने की घोषणा की है। हालांकि अभी इस फिल्म को लेकर टाइटल और इस पर काम करने वाले कलाकारों का नाम सामने नही आया है अजय देवगन(ajay devgan film) जिस तरह से फिल्म में अपने खास अभिनय से लोगों का दिल जीत लेने की कला जानते है उसी तरह से वो अपने घर के लोगों को खुश रखने में कोई कसर नही छोड़ते। अजय देवगन (ajay devgan lifestyle)की लाइफस्टाइल बेहद लग्जीरियस है। और इसी के चलते उनका घर भी काफी स्टाइलिश है जोकि मुंबई के पॉश इलाके जुहू में बना हैं। शिवशक्ति के नाम से इनका उनका अपना बंगला है इस बंगले मे वो सभी सुविधाएं मौजूद है जो हर किसी के घर में होने बस की बात नही है।

यदि आप भी उनके घर की तस्वीरे को देखेंगे तो हैरान हो जाएंगे।

अजय देवगन के घर की तारीफ जितनी की जाए कम है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZHQypL
Kajol के आलीशान बंगले की खूबसूरती देख आप भी हो जाएंगे हैरान , स्विमिंग पूल से जिम तक हर सुविधा है मौजूद Kajol के आलीशान बंगले की खूबसूरती देख आप भी हो जाएंगे हैरान , स्विमिंग पूल से जिम तक हर सुविधा है मौजूद Reviewed by N on July 06, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.