test

अभिनेता Milind Soman की मां ने 81 साल की उम्र में लगाए पुश अप्स, वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल

नई दिल्ली। मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस (Milind Soman Fitness) के लिए अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं। वो 54 के हैं लेकिन उनकी फिटनेस देखकर फैंस भी हैरान रह जाते हैं। हाल ही में मिलिंद ने अपनी फिटनेस को लेकर कई राज़ (Milind Soman Fitness secret) खोल चुके हैं। लेकिन खास बात यह कि मिलिंद सिर्फ अपनी फिटनेस का ध्यान नहीं रखते हैं बल्कि वह अपनी मां और पत्नी ( Milind takes care of the fitness of his mother and wife ) भी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं। मिलिंद और उनकी मां की एक्सरसाइड वीडियो ( Milind exercise video viral ) अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। ऐसे में उनका एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देख देख सभी के होश उड़ गए हैं।

दरअसल, '3 जुलाई 2020 को मिलिंद की मां उषा सोमान ( Milind Mother Usha's Birthday ) का 81वां जन्मदिन था। मां के इस स्पेशल डे पर उन्होंने यह फिटनेस वीडियो शेयर ( Milind Shared Fitness video ) किया था। वीडियो में 81 साल की मिलिंद की मां पुश अप्स ( Milind mother push ups video ) करते हुए नज़र आ रही हैं। उनका यह अंदाज देख अच्छे-अच्छे लोगों का पसीना छूट गया। वीडियो को शेयर करते हुए मिलिंद ने एक स्वीट सा कैप्शन भी लिखा। जिसमें उन्होंने मां को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा '3 जुलाई 2020, लॉकडाउन में जन्मदिन के साथ 81 अद्भुत वर्ष मनाए गए। 15 पुश अप्स के साथ पार्टी और वनीला बादाम केक, जिसे अंकिता ने बनाया है। हैपी बर्थडे आई। हमेशा मुस्कुराते रहिए।' इस वीडियो को सोशल मीडिया ( Video viral on social media ) पर काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैन्स कमेंट कर उनकी मां की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

 

वैसे आपको बता दें गौरतलब है कि लॉकडाउन के बीच मिलिंद ने अपने साथ ही मां और पत्नी के कई फिटनेस वीडियो ( Milind fitness video ) साझा किए हैं। इन सभी वीडियो को सोशल मीडिया ( Peolple like Milind video's ) पर खूब पसंद किया गया है। मिलिंद ने इससे पहले अपनी मां के साथ स्किपिंग ( Skipping with mother ) करते हुए वीडियो साझा किया था। इस वीडियो को भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया था। मिलिंद के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह अमेजन प्राइम वीडियो ( Amazon Prime Video ) के 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' ( Four More Shorts Please ) में उनकी पावरफुल परफॉरमेंस करते हुए नज़र आए थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2VScDkr
अभिनेता Milind Soman की मां ने 81 साल की उम्र में लगाए पुश अप्स, वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल अभिनेता Milind Soman की मां ने 81 साल की उम्र में लगाए पुश अप्स, वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल Reviewed by N on July 06, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.