नई दिल्ली। बॉलीवुड में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अपने हुस्न का जलवा बिखेर कर कई लोगों का दीवाना बनाया है। वो अपने इसी खास अभिनय के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी सुर्खियां बटोरते रहती है। लॉकडाउन (Quarantine with Katrina Kaif)के दौरान उन्होंने फैसं को मनोरंजित करने के लिए कई वीडियो शेयर किए जिसमें घर पर रहते हुए वो साफ सफाई से लेकर खाना बनाते नजर आई थीं। अब उनका एक और (Katrina Kaif नग्डvideo viral)यो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी बहन के साथ घर का काम करती नजर आ रही है। कैटरीना कैफ(katrina kaif instagram) ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि वे 'पूरे दिन' करती क्या हैं।
बता दें कि कैटरीना अपने फिगर को मेनटेन रखने के लिए रोज 1 से 3 घंटा एक्सर्साइज करती हैं। कार्डियो, वेट ट्रेनिंग, स्क्वॉट्स, पुश अप्स और लंजेस उनकी फेवरिट एक्सर्साइज है जिसकी मदद से वो फिट और हेल्दी रहती हैं। वहीं कोरोना वायरस और दुनिया की हालिया स्थिति को लेकर कैटरीना का कहना है इस समय ने उनका जिंदगी के प्रति रवैया बदल दिया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3efPZsA
No comments: