test

इस सिंगर की गायिकी सुन Lata Mangeshkar ने दिया आर्शीवाद, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा Video

नई दिल्ली | सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर (Sur Kokila Lata Mangeshkar) इस उम्र में भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। उनसे गायिकी सीखने और उनका लाखों-करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा हैं। खासकर सिंगर्स उन्हें अपना गुरु (Legend Guru Lata Mangeshkar) मानते हैं। उनसे आर्शीवाद लेने के लिए नए कलाकार तरसते हैं। अब हाल ही में लता मंगेशकर ने सोशल मीडिया पर एक कलाकार की उसकी सिंगिंग के लिए खूब प्यार दिया। उन्हें उसकी गायिकी इतनी पसंद आई कि ना सिर्फ उन्होंने उसकी तारीफ की बल्कि आर्शीवाद भी (Lata Mangeshkar praises West Bengal girl singing) दिया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/38Fwl8f
इस सिंगर की गायिकी सुन Lata Mangeshkar ने दिया आर्शीवाद, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा Video इस सिंगर की गायिकी सुन Lata Mangeshkar ने दिया आर्शीवाद, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा Video Reviewed by N on July 07, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.