नई दिल्ली। बॉलीवुड में रणवीर सिंह (ranveer singh ) नाम एक सफल स्टार के तौर पर जाना जाता है। इस कलाकार ने काफी कम समय में रहकर फिल्म इंडस्ट्री में जो मुकाम हासिल किया है उसे पाने के लिए अच्छे अच्छे सितारे भी पीछे रह गए। फिर चाहे स्टारकिड्स की ही बात क्यों ना हों, लेकिन इनकी बढ़ती सफलता को देख ऐसे प्रश्न भी खड़े हुए थे जो उनके दिल को जख्म देकर गए थे। यह हादसा 2010 (ranveer singh movie band baaja baaraat) में आई फिल्म बैंड बाजा बारात को लेकर है। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद रणवीर सिंह के उपर कई सवाल खड़े हुए थे जिसमें यह पूछा गया था कि आउटसाइडर होते हुए भी आपको यशराज बैनर की फिल्म में काम करने का मौका कैसे मिल गया, तो रणवीर ने कहा, मेरे टैलेंट की वजह से।
रणवीर को जल्दी से स्टार बनना था
इसके बाद रणवीर ने फिल्म में और अधिक मेहनत करनी शुरू कर दी और आने वाली दो-तीन फिल्मों में से ही उन्होने यह साबित कर दिया कि फिल्म का हिट होना कला के किरदार पर निर्भर करता है। और हर कलाकार की मेहनत की फिल्म को हिट बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। फिल्म के हिट होने के बाद से रणवीर ने आलोचनाओं का मुकाबला करना सीख लिया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/38xbzYm
No comments: