RIP: कुछ ही घंटे में सुपुर्द-ए-खाक हो जाएंगे Jagdeep Jaffrey, पोते Mizaan Jaffrey का हो रहा है इंतजार
नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा ( Hindi Cinema ) जगत को एक और महान कलाकार ने अलविदा कह दिया है। बीती रात बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडिन जगदीप जाफरी ( Jagdeep Jaffrey ) ने 81 साल में अपनी कर्म भूमि मुंबई में दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने 8 बजकर 40 मिनट पर अपने पर अंतिम सांस ( He died at 8 o'clock ) ली। फिल्म 'शोले' ( Sholay ) में अपने 'सूरमा भोपाली' (Jagdeep Surma Bhopali Character ) के किरदार से उन्होंने सदा के लिए भोपाल की संस्कृति ( Bhopal Culture ) को हमेशा के लिए अमर कर दिया। आज दोपहर जगदीप को दक्षिण बंबई ( South Bombay ) के एक कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। बताया जा रहा है कि वह काफी लंबे समय से बीमार ( Been sick for a long time ) चल रहे थे और आखिर कल रात उन्होंने इस दुनिया रुखसत ले ली। अभिनेता के जाने से पूरा बॉलीवुड शोक में डूब चुका है।
अभिनेता जगदीप के पार्थिव शरीर ( Actor Jagdeep death body ) को सुबह बांद्रा स्थित ( Bandra House ) उनके घर से ले जाया गया। इस दौरान सोशल मीडिया ( Pics viral on social media ) कुछ तस्वीरें भी सामने आईं। जिसमें जावेद जाफरी और उनकी पत्नी को अंतिम संस्कार ( Javed Jaffery With wife ) की तैयारी करते हुए देखा गयाष को देख गया। वह अपने पिता को अंतिम यात्रा पर ले जाते हुए नज़र आए। जगदीप को अंतिम विदाई देने कॉमेडियन जॉनी लिवर ( Johnny Lever ) भी पहुंचे। आपको बता दें जगदीप का असली नाम सैद इश्तियाक जाफरी ( Syed Ishtiaq Jaffery ) था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 400 फिल्मों में काम किया है। शोले में उनका किरदार सूरमा भोपाली को खूब लोकप्रियता हासिल हुई। 2012 में जगदीप आखिरी फिल्म गली गली चोर में दिखाई दिए थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3iHUbot
No comments: