test

Shilpa Shetty की हॉट अंदाओं ने जब लूट लिया बिहार,मच गया तहलका, बार-बार देखा जा रहा Video

नई दिल्ली। बॉलीवुड में हर किसी के दिल में राज करने वाली शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपनी अदाओं के साथ साथ अपने हॉट अंदाज(Shilpa Shetty hot look) के लिए भी पहचानी जाती है। उनकी फिल्म में उनके डांस(Shilpa Shetty hot dance) का तड़का एक अलग धमाल मचा देता है। इसलिए इनके फैंस भी फिल्म में उनके अभिनय से ज्यादा उनकी लचकाती कमर को देखने जरूर जाते है। अभी हाल ही में उनका एक (Shilpa Shetty old video viral) पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वो किसी स्टेज पर बिंजलिया गिराते नजर आ रही हैं। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के डांस को देख वहां मौजूद लोग भी नाचने को मजबूर हो जाते हैं। वीडियो में शिल्पा शेट्टी अपने सुपरहिट गानें पर धमाल मचा रही है जिसमें वो यूपी-बिहार लूटने' (Main Aai Hoon UP Bihar Lootne) का पूरा मन बनाते हुए देखी जा सकती है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty films) काफी लंबे समय से फिल्मों से दूर रह रही थी अब वो 'हंगामा 2' और 'निकम्मा' के जरिए एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली है। 'हंगामा 2' का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज हो चुका है। अब देखना यह कि वो अभिनय से कितनो के दिलों पर राज करने के लिए कामयाब हो पाती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2CS2EFJ
Shilpa Shetty की हॉट अंदाओं ने जब लूट लिया बिहार,मच गया तहलका, बार-बार देखा जा रहा Video Shilpa Shetty की हॉट अंदाओं ने जब लूट लिया बिहार,मच गया तहलका, बार-बार देखा जा रहा Video Reviewed by N on July 30, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.