test

SSR सुसाइड केस में Salman की पूर्व मैनेजर Reshma Shetty से 5 घंटों तक हुई पूछताछ, सामने आईं नई बातें

नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Suicide Case) के सुसाइड मामले में पुलिस जांच ( Police interrogated sushant singh suicide case ) पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने इस मामले में अब तक 34 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज ( police noted 34 people statement ) कर लिए हैं। लेकिन अब पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए सलमान खान की पूर्व ( Salman ex manager ) सेलिब्रिटी मैनेजर रेशमा शेट्टी ( Reshma Shertty ) का बयान दर्ज कराने के लिए मुंबई पुलिस स्टेशन बुलाया। रेशमा शेट्टी बॉलीवुड की एक बड़ी प्रसिद्ध टैलेंट मैनेजर ( Reshma popular talent manager ) हैं। उन्होंने सलमान खान ( Salman Khan ), अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) और आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) के साथ भी काम किया है। पुलिस ने रेशमा संग 5 घंटों ( 5 Hours interrogation ) तक पूछताछ की।

रेशमा शेट्टी संग 5 घंटों की पूछताछ में कुछ बातें सामने आईं हैं। जिसमें पता चला है कि सलमान खान ( Reshma Shetty separated from Salman Khan ) से अलग होकर रेश्मा ने अपनी अलग टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी ( She started new talented company ) शुरू की थी। जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार उनके क्लाइंट ( many celebs her client ) हैं। ऐसे में वह कई बॉलीवुड कलाकारों का काम देखती हैं। रेश्मा शेट्टी ने पुलिस को बताया है कि आज तक वो सिर्फ 2 बार ( Reshma said he met 2 times only sushant ) ही सुशांत सिंह से हैं। न उन्हें सुशांत सिंह की मानसिक स्थिति ( Reshma dont know sushant mental situtaion ) के बारे में कोई जानकारी है और न ही इस बात का अंदाजा है कि इंडस्ट्री में जानबूझकर सुशांत सिंह को निशाना बनाया जा रहा था।

रेशमा संग पुलिस का पूछताछ करने के पीछे यह मानना है कि रेशमा के कई बॉलीवुड सेलेब्स संग संबंध है। ऐसे में वह ज्यादा अच्छे से जानती होगीं कि इंडस्ट्री में सुशांत संग किसके संबंध अच्छे थे और किन के बीच मनमुटाव चल रहा था। बता दें, सुब्रमण्यम स्वामी ( Subramanian Swamy ) से पहले भी शेखर सुमन ( Actor Shekhar Suman ) से लेकर बहुत से बॉलीवुड और राजनीति ( Bollywood celebs and politician raise voice for CBI investigation ) से जुड़े लोग इस मामले में CBI जांच की मांग कर चुके है, लेकिन फिलहाल इंतजार मुंबई पुलिस की फाइनल रिपोर्ट ( Wating for police final report ) का किया जा रहा है।

अब इस पूरे मामले में सुब्रमण्यम स्वामी ने दखल देते हुए न सिर्फ CBI जांच की मांग की है, बल्कि तीनों बड़े खान एक्टर्स ( Subramanian Swamy question on Khans property ) की संपत्ति की जांच की भी मांग कर रहे हैं। ऐसे में सुशांत सिंह के पारिवारिक मित्र नीलोत्पल मृणाल ( Nilotpal mrinal ) का कहना है की इस मामले से जुड़े किसी भी तरह के लीगल एक्शन ( Legal Action ) से पहले परिवार से जरूर बात की जानी चाहिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/303Cib6
SSR सुसाइड केस में Salman की पूर्व मैनेजर Reshma Shetty से 5 घंटों तक हुई पूछताछ, सामने आईं नई बातें SSR सुसाइड केस में Salman की पूर्व मैनेजर Reshma Shetty से 5 घंटों तक हुई पूछताछ, सामने आईं नई बातें Reviewed by N on July 11, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.