test

Sushant Singh Rajput: एक्टर शेखर सुमन ने सुशांत की मौत को लेकर उठाए कई सवाल,किस डर से एक्टर ने चेंज किए 50 सिम कार्ड?

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Singh Rajput Suicide)के बाद से लोगों के मन में कई तरह से सवाल उठ खड़े हुए है। हांलाकि (Sushant Singh Rajput Final Postmortem Report)पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत का कारण आत्महत्या की वजह से दम का घुटना बताया जा रहा है लेकिन उनकी अचानक हुई मौत से लोग इस बात पर विश्वास करने को तैयार नही है कि उनके चहेते एक्टर ने आत्महत्या की है बल्कि इसे लोग हत्या की शंका जता रहे हैं।

शेखर सुमन (Shekhar suman questioned on suicide)ने सुंशात के मौत को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में (shekhar suman cbi probe)सीबीआई जांच की मांग करते हुए उन्होंने सुसाइड नोट ना मिलने से लेकर, सुशांत के गले पर आए निशान पर सवाल उठाए है। साथ ही उन्होंने इस बात का खुलासा भी किया किया है कि सुशांत ने सुसाइड से पहले 50 सिम कार्ड बदले थे। इसके अलावा उनकी मौत के बाद कोई सुसाइड नोट तक नही मिला है। यदि सुसाइड नोट होता तो ये केस उसी वक्त खत्म हो जाता। सुसाइड नोट ना होने की वजह से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

सवाल ये है कि जो सुशांत रात में अपने दोस्तों का साथ मिलकर पार्टी करता है। सुबह उठकर एक ग्लास ज्यूस भी पिता है फिर उसके मन में अचानक ऐसा क्या होता है कि उसे महसूस होने लगता है कि चलो अब उठते है सुसाइड करते हैं।'

जानकारी के अनुसार, उसी दिन उनके सीसीटीवी कैमरा से छेड़छाड़ की गई थी, इतना ही नही सुशांत ने पिछले एक महीने के अंदर करीब 50 सिम कार्ड चेंज किए थे। ऐसी क्या वजह थी? कि एक्टर को इतने सिम कार्ड बदलने पड़े। ये बात हजम नहीं हो रही है। आदमी सिम कार्ड तब चेंज करता है जब वो किसी को अवॉइड करने की कोशिश कर रहा है, या फिर वो किसी से बचने की कोशिश कर रहा होता है या फिर जब उसे किसी तरह की धमकी मिल रही होती है जिससे वो ऐसा खौफ में आ जाता है कि उसे सिम कार्ड चेंज करने की जरूरत पड़ती है।'

शेखर कपूर ने उनकी मौत से जुड़ी एक बात और सामने लाई,जिसमें उन्होंने बताया बॉम्बे में जो छत होती है उनकी ऊंचाई ज्यादा नही होती, फिर तो खुद 6 फिट का था इसके बाद बिस्तर पर चढ़कर, उनका कद के बाद इतनी जगह ही नहीं बचती कि आप लटक सके। फिर पहले किसी कपड़े से फिर बाथरोब से, फिर कुर्ते से लटका आदि बात निकल रही है। जो एक बहुत जरूरी पॉइंट निकल के आया है वो ये है कि गले में जो लाल निशान है, अगर वो कुर्ते से किया गया है वो मोटा होना चाहिए। वो एक रस्सी का निशान लगता है और हर बार जबकि कोई सुसाइड करता है वो उसमें वी का निशान होना चाहिए क्योंकि रस्सी ऊपर की तरफ है।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YNCjAz
Sushant Singh Rajput: एक्टर शेखर सुमन ने सुशांत की मौत को लेकर उठाए कई सवाल,किस डर से एक्टर ने चेंज किए 50 सिम कार्ड? Sushant Singh Rajput: एक्टर शेखर सुमन ने सुशांत की मौत को लेकर उठाए कई सवाल,किस डर से एक्टर ने चेंज किए 50 सिम कार्ड? Reviewed by N on July 01, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.