आत्महत्या करने से पहले Sushant Singh Rajput ने क्या-क्या किए काम, जूस पीने के बाद नहीं लौटे फिर वापस
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput suicide) ने रविवार 14 जून को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। इतनी कम उम्र में इस तरह से एक्टर का जाना हर किसी के लिए कई बड़े सवाल खड़ा कर गया है। लोग अभी तक यह विश्वास करने को तैयार नही है कि सुशांत (Sushant Singh Rajput dies) जैसा सफल कलाकार आत्महत्या कर सकता है, हांलाकि (sushant singh rajput police investigation) मुंबई पुलिस उनकी मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। और उनसे जुड़ी हर चीजों पर बरीकी से नजर बनाए हुए है। उनके (Sushant Singh Rajput's medicines to treat depression) फ्लैट से कुछ दवाइयां मिली है, जिससे लगता है कि वह पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे।
कहा जाता है कि सुशांत (Sushant Singh Rajput googled his name)ने मरने से पहले अपना नाम भी गूगल में सर्च किया था और इस्टाग्राम के कुछ पोस्ट डिलीट भी किए थे वो अपनी मां को काफी चाहते थे इसलिये उन्होंने मां के नाम आखिरी पोस्ट भी शेयर किया था। अब सुंशात इस दुनिया में नहीं है लेकिन इस सितारे के जाने के बाद से बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद को लेकर एक जंग छिड़ गई है। उन्होने आत्महत्या क्यों की पुलिस उन कारणों का पता अभी तक नही लगा पाई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YSHb7D
No comments: