test

Sushant के पिता के.के. सिंह ने Twitter Account को लेकर कही बड़ी बात, कहा- फर्जी है, ऐसा ना करें

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद उनके परिवार और फैंस को बड़ा झटका लगा है। वो अभी भी सदमे में हैं। इसी बीच सुशांत के पिता के. के. सिंह के नाम से बने ट्विटर अकाउंट पर बेटे को लेकर कई ट्वीट्स (Sushant Singh Rajput father on Twitter Account) किए जा रहे थे। के. के. सिंह के ट्विटर हैंडल से किए कई ट्वीट्स बहुत वायरल (K K Singh viral tweets) हुए। फैंस को समर्थन भी इसे मिला और सुशांत के लिए लगातार मांगी जा रही सीबीआई जांच की मांग और तेज (Sushant Singh Rajput CBI appeal) हो गई। अब इस ट्विटर हैंडल पर सुशांत के पिता की सफाई आई है। उन्होंने इस अकाउंट को फर्जी बताया (KK Singh says Fake twitter account) है।

तो वहीं एक ट्वीट में लिखा था कि मेरा बेटा सुशांत सिंह राजपूत बहुत बहादुर था। मुझे मालूम है वो कभी आत्महत्या नहीं कर सकता। उसकी हत्या करके आत्महत्या साबित करने की कोशिश की जा रही है। मैं निवेदन करता हूं कि पूरे मामले की CBI जांच होनी चाहिए। इस अकाउंट से सुशांत की मौत को लेकर और भी कई ट्वीट (KK Singh viral Tweets) किये गए हैं।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3f18rGt
Sushant के पिता के.के. सिंह ने Twitter Account को लेकर कही बड़ी बात, कहा- फर्जी है, ऐसा ना करें Sushant के पिता के.के. सिंह ने Twitter Account को लेकर कही बड़ी बात, कहा- फर्जी है, ऐसा ना करें Reviewed by N on July 05, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.