नई दिल्ली: बॉलीवुड सितारे ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन किसी न किसी ट्वीट को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। फिल्म का प्रमोशन हो या किसी मुद्दे पर विचार रखना हो, बॉलीवुड सितारे ट्विटर पर काफी सुर्खियां बटोरते हैं। इन दिनों एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा ट्वीट किया कि उनकी हर तरफ चर्चा होने लगी।
हाल ही में विद्युत जामवाल ने कहा कि उन्हें अमित शाह (Amit Shah) को गले लगाना है। लेकिन उनसे इसमें एक बड़ी गलती हो गई। दरअसल, विद्युत जामवाल अपने दोस्त अमित साध (Amit Sadh) से बात कर रहे थे। अमित साध ने ट्विटर पर विद्युत की आने वाली फिल्म के ट्रेलर की तारीफ की थी।
हालांकि इसके थोड़ी देर बाद विद्युत ने एक और ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने अपनी गलती सुधारते हुए इस बार अमित साध (Amit Sadh) को टैग किया और लिखा, 'शुक्रिया अमित साध। मेरी तरफ से आपको एक वर्चुयल हग। मुझे उम्मीद है कि अब यह सही पते पर पहुंचा होगा।' बता दें कि विद्युत जामवाल की अपकमिंग फिल्म 'खुदा हाफिज' (Khuda Hafiz Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30Q4KO9
No comments: